छिंदवाड़ा

Railway: रेलमार्ग पर बने ब्रिज नंबर-83 को देखने पहुंचे चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, यह थी वजह

गेज कन्वर्जन विभाग के अधिकारियों के साथ रेल मार्ग के कार्यों को देखा।

छिंदवाड़ाMar 15, 2020 / 12:12 pm

ashish mishra

Railway: रेलमार्ग पर बने ब्रिज नंबर-83 को देखने पहुंचे चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, यह थी वजह

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत छिंदवाड़ा नागपुर परियोजना में भण्डारकुंड से भिमालगोंदी तक हो रहे रेल मार्ग के कार्यों का निरीक्षण करने शनिवार को चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर आरएन सोनकर पहुंचे। उन्होंने गेज कन्वर्जन विभाग के अधिकारियों के साथ रेल मार्ग के कार्यों को देखा। इस दौरान वह काफी देर तक ब्रिज नंबर 83 पर रुके। कार्यों को बारीकी से देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वे भण्डारकुड़ से ट्राली से ही छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां से वे सिवनी निकल गए। उन्होंने छिंदवाड़ा से सिवनी रेल मार्ग के कार्यों का भी निरीक्षण किया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बिलासपुर जोन से चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का तबादला किया गया था। इसके बाद नए चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर आरएन सोनकर की नियुक्ति की गई। बिलासपुर जोन में नियुक्ति के बाद छिंदवाड़ा में रेल परियोजना के निरीक्षण के लिए उनका यह पहला दौरा था। बताया जाता है कि चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर को निरीक्षण के दौरान कार्यो से संतुष्ट दिखे। गेज कन्वर्जन विभाग अब जल्द ही काम खत्म होने का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद पूरी रिपोर्ट कलकत्ता में सीआरएस के पास भेजी जाएगी।

47 करोड़ से केवल होगा बकाया भुगतान
होली के दो दिन बाद 12 मार्च को रेलवे बोर्ड ने छिंदवाड़ा-नैनपुर मंडला फोर्ट रेल परियोजना के लिए 47 करोड़ रुपए जारी किए। हालांकि यह राशि ऊंट के मुंह में जीरे जैसी है। दरअसल छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल परियोजना में विगत तीन माह से बजट जारी नहीं किया गया। ऐसे में गेज कन्वर्जन विभाग के पास बजट की कमी हो गई। परियोजना में कार्य कर रही निजी एजेंसियों के भी 50 करोड़ रुपए बकाया हैं। रेलवे बोर्ड ने बीते गुरुवार को गेज कन्वर्जन विभाग को 47 करोड़ रुपए जारी किए। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे बोर्ड को कम से कम 100 करोड़ रुपए जारी करने थे। जो पेमेंट जारी हुआ है वह बकाया देने में ही खत्म हो जाएगा। हैरानी की बात यह है कि पेमेंट होली पर्व के बाद जारी हुआ। ऐसे में रेलवे परियोजना के कार्य में लगे मजदूरों की होली फिकी रह गई वहीं आगे कार्य के लिए बजट अब भी रोड़ा बना हुआ है।

Hindi News / Chhindwara / Railway: रेलमार्ग पर बने ब्रिज नंबर-83 को देखने पहुंचे चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, यह थी वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.