नागपुर- छिंदवाड़ा मार्ग पर एकीकृत सीमा जांच चौकी के समीप लोधीखेड़ा पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई का सातनूर के ग्रामीणों ने विरोध किया है। शनिवार को सातनूर के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। सरपंच गजानन उइके का कहना है कि जांच चौकी के दूसरी ओर ग्राम पंचायत का पंप हाउस बना है। इन दिनों पंप हाउस में सुधार का कार्य चल रहा है। सरपंच व पंचायत स्टाफ का आना जाना लगा रहता है। पुलिस ने सरपंच व सचिव को जाने से रोका था।
छिंदवाड़ा•Jun 05, 2023 / 09:45 pm•
Rahul sharma
Protested against police ban
Hindi News / Chhindwara / पुलिस की रोक -टोक का किया विरोध