पांढुर्ना को जिला बनाने भेजा प्रस्ताव
कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी को पत्र भेजकर जिला बनने की संभावनाओं से संबंधित जानकारी सहित एक प्रस्ताव मांगा है।
पांढुर्ना को जिला बनाने भेजा प्रस्ताव
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. पांढुर्ना को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछली सरकार द्वारा युक्तियुक्त ढंग से जांच के बाद पूरा करने की घोषणा पर कांग्रेस सरकार ने पत्राचार शुरू किया है। इस घोषणा के अनुरूप जिला कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी को पत्र भेजकर जिला बनने की संभावनाओं से संबंधित जानकारी सहित एक प्रस्ताव मांगा है। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से पांढुर्ना की संपुर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई है। यदि इस जानकारी को लेकर सरकार गंभीर है तो पांढुर्ना को जिला बनाने की मांग पूरी कर कांग्रेस सरकार बहुत बड़ा तोहफा देगी।
गौरतलब है कि पिछले दस वर्षों से पांढुर्नावासी जिला बनाने की मांग को लेकर अलग-अलग आंदोलन चला रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के दौरान भी इस आंदोलन से जुड़े लोगों ने एक ज्ञापन उन्हें सौंपा था जिसके बाद उन्होंने घोषणा की थी। खासबात है कि पड़ोसी तहसील मुलताई के निवासी भी जिला बनाने की मांग कर रहे है।
हर सुविधा से युक्त है पांढुर्ना जिला बनने के लिए
अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से भेजे गए प्रस्ताव में सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई है। जिससे यह लगता है कि पांढुर्ना जिला बनने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त है। पांढुर्ना यह नेशनल हाइवे के साथ ही दिल्ली चैन्नई रेलवे महामार्ग पर स्थित है। इसकी जिला मुख्यालय से दूरी 97 किमी है। यहां पर जिनिंग प्रेसिंग,आयल मील एवं संतरा पैकेजिंग मंडियों के साथ-साथ इंटरनेशनल ड्रायटेक प्रोसेस इंडिया लिमिटेड उद्योग है। मुलताई और सौंसर से 35 किमी दूरी दोनों ही तहसील के लोगों के लिए नजदीक हो जाएगा। पांढुर्ना तहसील और नंादनवाड़ी उपतहसील है। यहां दो राजस्व निरीक्षक है। एक नगर पालिका और एक जनपद पंचायत सहित सिविल न्यायालय भी है।
कृषि की दृष्टि से
सिंचित रकबा 310363 हे. है।
असिंचित रकबा67 हजार 513 हेक्टेयर है।
निरा क्षेत्रफल 55,200 हेक्टेयर है। शिक्षा की दृष्टि से शासकीय पीजी कॉलेज एवं शासकीय अनुदान प्राप्त पीजी कॉलेज के अलावा चार अशासकीय कॉलेज संचालित है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से 100 बिस्तरों वाला अस्पताल है इसके साथ 30 उपस्वास्थ्य केन्द्र, कुल 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित है। नंादनवाड़ी में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित है।
Hindi News / Chhindwara / पांढुर्ना को जिला बनाने भेजा प्रस्ताव