चुनाव के बाद लागू होने की सम्भावना
सम्पत्ति गाइडलाइन की तैयारियां जोर-शोर से जरूर चल रहीं हैं, लेकिन इसके लागू होने की सम्भावनाएं जून-जुलाई में व्यक्त की जा रहीं हैं। कहा जा रहा है कि एक मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो सकती है। इसे देखते हुए पंजीयन अधिकारी गाइडलाइन के बारे में चल रही विभागीय हलचल पर यह दावा कर रहे हैं।
कांग्रेस के वचन-पत्र से बदलाव
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने वचन-पत्र में उल्लेख किया था कि तीन साल में एक बार सम्पत्ति मूल्य निर्धारण होगा। अभी तक हर साल की परम्परा रही है। पंजीयन विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि अभी तक सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आने से असमंजस है। इसके विभागीय दिशा-निर्देश आने पर गाइडलाइन में बदलाव आ सकता है।
&नए वित्तीय वर्ष 2019-20 की सम्पत्ति गाइडलाइन की तैयारियां उपजिला मूल्यांकन समिति स्तर पर शुरू हो गई हैं। इनके प्रस्ताव जिला समिति में आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
एसएस मेश्राम, जिला पंजीयक