छिंदवाड़ा.पिछले साल 2023 की तुलना में दीपावली की रात जमीन से लेकर आसमान तक फुलझड़ी, रस्सी बम समेत अन्य पटाखे कम चले। इससे वायु प्रदूषण का स्तर कम पाया गया। ध्वनि प्रदूषण का स्तर मानक से ज्यादा रहा। यह खुलासा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में हुआ है। बोर्ड के मुताबिक इस साल भी सुप्रीम कोर्ट और ्रग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा-निर्देश पर पटाखे चलाने की अनुमति रात्रि आठ से दस बजे तक दी गई थी। इस दौरान पटाखों के वायु और ध्वनि प्रदूषण को मापने के लिए आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्र में मापक मशीन लगाई गई थी। इनमे शाम छह बजे से रात्रि 12 बजे तक पटाखों से उडऩे वाली धूल और धुएं से लेकर उसकी आवाज को दो लेबल आरएसपीएम माइक्रोग्राम और नवाइस डेसीबल में मापा गया। इस दौरान प्रदूषण का स्तर सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा रहा। इस वर्ष भी दीपावली पर बच्चों और युवाओं में उत्साह ज्यादा रहा। बम, फूलझड़ी, रॉकेट और चकरी जैसे आइटम का उपयोग किया। बोर्ड की रिपोर्ट में यह आया कि इस बार दीपावली दो तिथियों 31 अक्टूबर और 1 नवम्बर में बंटी हुई थी। इससे लोग त्यौहार पर भ्रमित दिखाई दिए। उन्होंने अलग-अलग दिन में पटाखों का उपयोग किया। इससे पटाखों का इस्तेमाल पहली तिथि में होना कम पाया गया। …. पटाखों की आवाज अधिक, गैस का स्तर कम पिछले वर्ष 2023 में पटाखों का ध्वनि लेबल औसतन49.79 से 71.93 डेसीबल में था। इस बार 2024 की दीपावली में यह अधिकतम 54.21 से 77.06 तक रहा। जबकि वायु प्रदूषण पीएम 10 और 2.5 पिछले साल के मुकाबले कम रहा। इसमें कुछ प्वाइंट की गिरावट रही। हवा में सोडियम और नाइट्रोजन गैस के स्तर में उतार-चढ़ाव बना रहा। …. दीपावली की रात वायु व ध्वनि की स्थिति वायु प्रदूषण आरएसपीएम (पीएम-10) माइक्रोग्राम जोन 2023 2024 आवासीय 96.55 95.75 औद्योगिक 88.55 85.73 व्यावसायिक 93.93 87.32 संवेदनशील 80.72 77.66 मानक-100 …. वायु प्रदूषण आरएसपीएम (पीएम-2.5)माइक्रोग्राम जोन 2023 2024 आवासीय 49.24 41.60 औद्योगिक 39.33 33.66 व्यवसायिक 41.18 46.30 संवेदनशील 34.42 29.46 मानक-50 … वायु प्रदूषण सल्फर डाइआक्साइड माइक्रोग्राम जोन 2023 2024 आवासीय 8.46 11.66 औद्योगिक 9.71 12.91 व्यावसायिक 9.16 10.13 संवेदनशील 6.80 5.97 मानक-50 …. वायु प्रदूषण नाइट्रोजन डाइआक्साइड माइक्रोग्राम जोन 2023 2024 आवासीय 25.83 29.01 औद्योगिक 25.41 20.75 व्यावसायिक 26.25 24.77 संवेदनशील 19.27 16.94 मानक-50 …. ध्वनि का प्रदूषण डेसीबल में जोन 2023 2024 आवासीय 69.97 77.06 औद्योगिक 55.21 59.49 व्यवसायिक 71.93 72.82 संवेदनशील 49.79 54.21 ….. इनका कहना है… दीपावली की रात पटाखों के शोर और वायु प्रदूषण को मापा गया। इस दौरान पिछले साल के मुकाबले कम रहा। ध्वनि प्रदूषण अधिक रहा। -केएन कटारे, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड छिंदवाड़ा। …..