छिंदवाड़ा

Political Drama: कमलनाथ के सामने मारपीट, भिड़ गए नेता, देखते रह गए पूर्व मुख्यमंत्री

Political Drama: विधायक सोहन वाल्मीकि और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के बीच हुए मारपीट, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हुए हैरान…

छिंदवाड़ाSep 21, 2024 / 03:42 pm

Sanjana Kumar

political drama in mp

Political Drama in MP: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित बंगले में परासिया विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। वरिष्ठों ने मामला शांत कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार का कहना है,
विधायक सोहन वाल्मीकि 25 साल से राजनीति कर रहे हैं। मुझे दो साल हुए। उनकी लंबी राजनीति पर मेरे दो साल भारी हैं। इससे मतभेद हुए। विधायक ने कहा, वे कमलनाथ से भाजपा से तालमेल रखने वाले को चिह्नित करने कह रहे थे।

यह भी तर्क


जिला पंचायत अध्यक्ष पुन्हार ने कहा, उन पर भाजपा में जाने के आरोप लगे। मुझे क्षेत्र में विकास कार्य के लिए भाजपा सरकार के मंत्रियों से मिलना पड़ता है। संजय पुन्हार सोहन वाल्मीकि कार्रवाई की बात कही। इस पर जिपं अध्यक्ष के बोलने से विवाद हुआ। दरअसल, कमलनाथ ने बैठक बुलाई थी। उनके निकलते ही विवाद हुआ।

ये भी पढ़ें:

MP में बिरला ग्रुप का बड़ा निवेश, मोहन सरकार ने किया स्वागत, 10 हजार युवाओं को रोजगार की गारंटी

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / Political Drama: कमलनाथ के सामने मारपीट, भिड़ गए नेता, देखते रह गए पूर्व मुख्यमंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.