पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अन्य राज्य से आकर छिंदवाड़ा जेल बगीचा में खड़े होकर अपने पास से अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स पाउडर किसी ग्राहक को बेचने के लिए उसकी रास्ता देख रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर चार व्यक्तिओं को पकड़ा। जिनकी शिनाख्त अजीत (26) पिता राजकुमार चौधरी निवासी ग्राम गंगेरुआ सिवनी, चित्रांश (24) पिता महेश चौहान निवासी बिरहौली सिवनी, प्रियांशु (19) पिता पूनाराम डेहरिया निवासी मधुवन कॉलोनी छिंदवाड़ा, साहिल (22) पिता सत्तार शाह निवासी सागर पेशा छिंदवाड़ा से की गई। पुलिस ने इन चारों के पास से पांच ग्राम 800 मिलीग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया, जिसकी कीमत 17400 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इन चारों आरोपियों के पास से चार मोबाइल व 500 रुपए नकदी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि यह ड्रग्स अन्य राज्य से लाकर बेचा जा रहा था जिसकी जांच पुलिस टीम कर रही है। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य सरगना चित्रांश चौहान है जो कि पहले भी एमडी ड्रग्स के प्रकरण में पकड़ा जा चुका है। पुलिस पिछले दिनों पकड़ाए शराब तस्कर पुनीत चाचड़ा से इस प्रकरण में शामिल होने को लेकर जांच कर रही है।