पुलिस ने अपराधियों की सघन चैकिंग, पूछताछ, ट्रैकिंग व निगरानी की प्रारंभ, जारी रहेगा अभियान
छिंदवाड़ा. महिलाओं की सुरक्षा तथा अपराधियों में कानून का भय स्थापित करने पुलिस ने बलात्कार के 685, छेडछाड के 17 व बालिकाओं से यौन उत्पीडन के 1181 इस प्रकार 1883 आरोपियों को चिन्हित किया है। तीन दिनों में लगभग 96 से पूछताछ कर चैकिंग व 375 यौन अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई पुलिस ने की गई। यौन अपराधियों के रिकॉर्ड, डोजियर भरवाने के साथ-साथ उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। लैंगिक अपराध घटित करने वाले अपराधियों को लेकर छिंदवाडा पुलिस ने अपना रवैया सख्त किया है। पुलिस यौन अपराधियों के प्रति सक्रियता पूर्वक कार्रवाई करते हुए उनकी सघन चैकिंग, पूछताछ तथा दैनिक कार्रवाई की ट्रैकिंग एवं निगरानी प्रारंभ कर दी है।
Hindi News / Chhindwara / यौन अपराधियों पर पुलिस का एक्शन, 1883 आरोपी चिंहित, 375 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई