आया पिकनिक मनाने का मौसम, पर्यटन और धार्मिक स्थल गुलजार
दीपावली के बाद पहुंचने लगा पर्यटकों का समूह, होम स्टे का भी मिल रहा सहारा
छिंदवाड़ा.दीपावली के बाद खुले मौसम में प्राकृतिक और धार्मिक स्थलों पर पिकनिक मनाने का सिलसिला चल पड़ा है। पर्यटकों का समूह सुकून और शांति की तलाश में फारेस्ट व्यू पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है। उन्हें पर्यटन निगम के होम स्टे का भी सहारा मिल रहा है, जहां भोजन और ठहरने की सुविधा दी जा रही है। पर्यटन का यह सिलसिला अगले साल मार्च तक चलेगा।
जिले में पेंच नेशनल पार्क, देवगढ़, पातालकोट, झिंगरिया वॉटर फाल, सतधारा, चिमटीपुर, चावलपानी, हिंगलाज मंदिर, जामसांवली मंदिर के साथ ही कई स्थान विश्व प्रसिद्व हैं। शांति और सुकून देने वाले धार्मिक स्थल गोदड़देव, हिंगलाज मंदिर, जामसांवली, भरतादेव, कुकड़ीखापा का जलप्रपात, शंकरवन, आंचलकुण्ड, कनकधाम है। छोटा महादेव, अनहोनी, सतधारा, मुत्तोर बन्धान, ग्वालगढ़ के शैलचित्र, भूराभगत, जुन्नारदेव विशाला की पहली पायरी, गैलडुब्बा, बंदरकूदनी, बादलभोई आदिवासी संग्रहालय, सिल्लेवानी की घाटियां सहज ही पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। इन स्थानों पर जाने से पहले पर्यटकों को आवास और रहवास की समस्या रहती थी। अब टूरिस्ट बोर्ड ने इस पर ध्यान आकर्षित किया और स्थानीय रहवासियों के घरों के पास होम स्टे की सुविधा दी है। इन स्थलों पर इस समय पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है। लोग शांति और सुकून वाले स्थलों पर पिकनिक मनाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वन विभाग के जंगलों में फारेस्ट टूरिज्म ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है।
…
चार गांवों में और होम स्टे की सुविधा
मप्र टूरिज्म बोर्ड की ओर से पातालकोट के चिमटीपुर, जुन्नारदेव रोड पर तामिया से करीब पांच किलोमीटर दूर धूसावानी, मंधान डेम के बैक वॉटर के टापू पर काजरा गांव और छिंदवाड़ा-भोपाल रोड पर सीताडोंगरी से तीन किलोमीटर अंदर पर्यटन ग्राम चोपना में होम स्टे की सुविधा दी जा रही है। पर्यटक इन स्थलों पर पहुंचकर खान-पान, ठहरने व अन्य सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।
……
तामिया में नागपुर, भोपाल के पर्यटक ज्यादा
पर्यटन व्यू प्वाइंट तामिया, पातालकोट, देलाखारी के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने पर्यटक नागपुर, भोपाल समेत अन्य मेट्रो सिटी से पहुंच रहे हैं। इससे स्थानीय आबादी को रोजगार के साधन मिल रहे हैं। अब यहां पचमढ़ी में रुकने वाले पर्यटक आने लगे है। पर्यटन से जुड़े तामिया के पवन श्रीवास्तव बताते हैं कि इस समय पर्यटक की पसंदीदा जगह में झिंगरिया वॉटरफाल, सतधारा, पातालकोट, चिमटीपुर और आसपास के फारेस्ट टूरिस्ट स्थल है, जहां दीपावली के बाद पर्यटकों का समूह उमड़ रहा है।
….
पर्यटकों में मक्का, महुआ के व्यंजन लोकप्रिय
पवन श्रीवास्तव के मुताबिक तामिया और पातालकोट आने वाले पर्यटकों की चाह स्थानीय व्यंजनों पर रहती है। वे भ्रमण के दौरान मक्का,महुआ, कोदो-कुटकी के आदिवासी व्यंजनों का स्वाद भी ले रहे हैं। इसकी महक मप्र, महाराष्ट्र, दिल्ली, मुंबई समेत अन्य राज्यों के पर्यटकों तक पहुंच रही है।
….
Hindi News / Chhindwara / आया पिकनिक मनाने का मौसम, पर्यटन और धार्मिक स्थल गुलजार