scriptPhoto Gallery: छिंदवाड़ा का गौरव बना आदिवासी संग्रहालय | Patrika News
छिंदवाड़ा

Photo Gallery: छिंदवाड़ा का गौरव बना आदिवासी संग्रहालय

Badalbhoi Tribal Museum

छिंदवाड़ाNov 17, 2024 / 12:06 pm

prabha shankar

Badalbhoi Tribal Museum
1/9
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल से बादलभोई रा’य आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण कर छिंदवाड़ा का मान बढ़ा दिया है। करीब 40.69 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस म्यूजियम को देखने न केवल छिंदवाड़ा शहर, बल्कि देश-प्रदेश से भी पर्यटकों का समूह आएगा। इससे स्वतंत्रता संग्राम आदिवासी नायकों की गाथा दूर-दूर फैलेगी।
Badalbhoi Tribal Museum
2/9
संग्रहालय भवन में जनजातीय संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम की कहानियों को प्रदर्शित करने के लिए छह गैलरियों का निर्माण किया गया है।
Badalbhoi Tribal Museum
3/9
जनजातीय दिवस कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। कई लाभार्थियों को चेक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
Badalbhoi Tribal Museum
4/9
आयोजन में आदिवासी संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Badalbhoi Tribal Museum
5/9
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांसद साहू, महापौर अहके व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा ब‘चों के साथ भाव विभोर होकर नृत्य किया।
Badalbhoi Tribal Museum
6/9
अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण गर्व की बात है।
Badalbhoi Tribal Museum
7/9
आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
Badalbhoi Tribal Museum
8/9
कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य शेषराव यादव, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे व नथन शाह कवरेती, दिनेश कुमार अंगारिया, कांता ठाकुर, एसपी मनीष खत्री, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।
Badalbhoi Tribal Museum
9/9
कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को काफी लुभाया।

Hindi News / Photo Gallery / Chhindwara / Photo Gallery: छिंदवाड़ा का गौरव बना आदिवासी संग्रहालय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.