छिंदवाड़ा

Photo Gallery: तामिया एडवेंचर में पहुंचे हजारों पर्यटक, अर्थ व्यवस्था गुलजार

Tamia Adventure Festival

Jan 09, 2025 / 12:40 pm

prabha shankar

1/8
छिंदवाड़ा. जिला प्रशासन व टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से आयोजित तामिया एडवेंचर फेस्टिवल को देश भर के पर्यटकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
2/8
सात दिन तक चले एडवेंचर फेस्टिवल में हजारों पर्यटकों ने शिरकत की और विभिन्न रोमांचकारी एक्टिविटी में भाग लिया।
3/8
अब तक हुए सारे एडवेंचर फेस्टिवल में इस साल का आयोजन सबसे बेहतर साबित हुआ और रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक तामिया फेस्टिवल में आए।
4/8
इस फेस्टिवल में सात दिन के दौरान 60 हजार से अधिक लोगों की आवाजाही बनी रही।
5/8
तामिया एडवेंचर फेस्टिवल में सबसे ज्यादा आकर्षक का केंद्र पैरामोटर रहा। हवा में उडऩे का रोमांच चाहने वाले पर्यटकों ने इसका भरपूर फायदा लिया।
6/8
नर्मदापुरम, बैतूल, नागपुर, अमरावती, वर्धा, सिवनी, मंडला सहित छिंदवाड़ा के पर्यटकों ने पैरामोटर मेंबैठकर उड़ान भरी।
7/8
तामिया एडवेंचर में पातालकोट का खान-पान पर्यटकों को भा गया। यहां स्थानीय ग्रामीणों ने यहां व्यंजन के 25 से भी अधिक फूड स्टॉल लगाए थे।
8/8
कलेक्टर समेत जुन्नारदेव एसडीएम कामिनी ठाकुर व अन्य अधिकारी प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते नजर आए।

Hindi News / Photo Gallery / Chhindwara / Photo Gallery: तामिया एडवेंचर में पहुंचे हजारों पर्यटक, अर्थ व्यवस्था गुलजार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.