छोटी बाजार का भुजलिया चल समारोह दोपहर दो बजे से निकाला गया। चल समारोह में पारंपरिक शैला नृत्य, बजरंगबली, भोलेनाथ की बारात विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस वर्ष भी चल समारोह में आला, ऊदल, पृथ्वीराज चौहान की सेना एवं चंद्राबली उपस्थित रहे। बड़ा तालाब में ही आला, ऊदल एवं पृथ्वीराज चौहान की सेना के बीच प्रतीकात्मक युद्ध का मंचन किया गया। कार्यक्रम ने मुख्य अतिथि विवेक बंटी साहू, कार्यक्रम अध्यक्ष निगम महापौर विक्रम अहके, जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव समेत कई अतिथि मौजूद रहे। चल समारोह मेें रामलला की झांकी भी शामिल की गई। वहीं विभिन्न करतब दिखाए गए। चल समारोह में भगवान भोले के गण भी शामिल रहे।