scriptPhoto gallery: तस्वीरों में देखिए पत्रिका के इंटर स्कूल ड्राइंग प्रतियोगिता का फाइनल महामुकाबला | Patrika News
छिंदवाड़ा

Photo gallery: तस्वीरों में देखिए पत्रिका के इंटर स्कूल ड्राइंग प्रतियोगिता का फाइनल महामुकाबला

Inter school drawing competition

छिंदवाड़ाDec 24, 2024 / 11:42 am

prabha shankar

Inter school drawing competition
1/7
पत्रिका के इंटर स्कूल ड्राइंग प्रतियोगिता का फाइनल महा मुकाबला शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ।
Inter school drawing competition
2/7
प्रतियोगिता में शहरभर के विद्यार्थियों ने शिरकत की।
Inter school drawing competition
3/7
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में सकारात्मक सोच और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं।
Inter school drawing competition
4/7
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
Inter school drawing competition
5/7
निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें अपने कौशल को और निखारने के लिए प्रेरित किया।
Inter school drawing competition
6/7
कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक की भूमिका दिल्ली पब्लिक स्कूल ने निभाई।
Inter school drawing competition
7/7
मुख्य अतिथि जी.एस. बघेल जिला शिक्षा अधिकारी, वीरेन्द्र सतीजा डायरेक्टर दिल्ली पब्लिक स्कूल, सुधीर भसीन लक्ष्मी सायकल स्टोर्स, शुभम कुमार एरिया सेल्स मैनेजर टीआई सायकल ऑफ इंडिया समेत कई लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Photo Gallery / Chhindwara / Photo gallery: तस्वीरों में देखिए पत्रिका के इंटर स्कूल ड्राइंग प्रतियोगिता का फाइनल महामुकाबला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.