छिंदवाड़ा. अभा पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कारगिल विजय दिवस पर विविध आयोजन किए।
2/7
रैली शहीद स्मारक से ईएलसी चौक से मानसरोवर कॉम्प्लैक्स से सत्कार तिराहे कलेक्ट्रेट के सामने से होते हुए शहीद स्मारक पहुंची
3/7
करगिल विजय दिवस पर 24 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी के कर्नल थॉमस ओमेन के मार्गदर्शन में शहीद स्मारक पर सूबेदार मेजर अमर सिंह राणा की उपस्थिति में शहीदों को नमन किया गया।
4/7
शहीद परिवारों का शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया गया। साथ ही करगिल लड़ाई में सम्मिलित रहे सुभाष साहू एवं दिनेश कराड़े का भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।
5/7
शहीद स्मारक पर सैनिक परिषद के अध्यक्ष मोहन घंगारे ने कारगिल लड़ाई की जानकारी दी। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।
6/7
24 मप्र बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में रैली का आयोजन किया गया।
7/7
रैली के बाद पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें करगिल विजय दिवस पर सैनिकों के शौर्य गाथा का चित्रण किया गया।