
दुनियाभर के पर्यटक मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। पर्यटन वर्ष 2023-24 में अप्रेल तक 9368 विदेशी व 121981 भारतीय पर्यटकों ने पेंच के कोर और बफर क्षेत्र के वन और वन्यप्राणियों का दीदार किया है।

बीते दिनों देवों के देव महादेव, तेनालीरामा, ना उम्र की सीमा हो जैसे टीवी साीरियल की अभिनेत्री ऋषिना कंधारी ने पेंच टाइगर रिजर्व पहुंचकर वन्यजीवों को देखा और प्रकृति का आनंद लिया।

पेंच में कर्नाटक से पांच हाथी लव, मारुति, बाली, करियप्पा और थिमैया को लाया गया है। इन्हें महावत पेंच के जंगल में गश्ती और रेस्क्यू के लिए तैयार कर रहे हैं।

इन दिनों पेंच के जंगल में दुर्लभ काला तेंदुआ कभी पेड़ पर तो कभी चट्टान पर बैठा या झाडिय़ों के बीच रफ्तार से भागता दिखाई दे रहा है।

वर्तमान में पेंच के जंगलों में कई बाघिन अपने शावकों के साथ विचरण कर रही है। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दुर्गेश सोनवाने ने महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर खुरसरपारा क्षेत्र में चार शावकों के साथ घूमती बाघिन बी-2 की तस्वीर ली हैं।

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दुर्गेश सोनवाने ने खुरसापार क्षेत्र में जंगल सफारी मार्ग पर चार शावकों के सामने खड़ी बाघिन की तस्वीर ली । तस्वीर में बाघिन अपने शावकों से कह रही है मानों नजर के सामने ही रहना, जंगल में कहीं खो न जाना।

बाघिन बी-2 बाघिन के पीछे भागते शावक। बाघिन और शावकों को देखकर जंगल सफारी पर निकले पर्यटक भी खासे रोमांचित और उत्साहित नजर आए।

सफारी के दौरान पर्यटकों को शावकों के साथ बाघिन और शिकार की तलाश में घूमते या आराम करते बाघ, तेंदुआ पेंच की कच्ची सडक़ों पर अधिक नजर आ रहे है।