छिंदवाड़ा

पुरानी खोद दी, नई बनाई नहीं, आवागमन हुआ दूभर

छिंदवाड़ा/ जुन्नारदेव. नगर पालिका परिषद की ओर से बनवाए जा रहे सडक़ ,नाली के अधूरे पड़े काम लोगों के लिए परेशानी बन गए हैं। सडक़, नाली, पुलिया, मोक्षधाम व अन्य निर्माण कार्य शुरू तो किए पर कुछ दिन बाद बंद कर दिए गए। नगरपालिका के जिम्मेदार भी ध्यान नहीं दे रहे।

छिंदवाड़ाJun 08, 2023 / 06:57 pm

Rahul sharma

Old dug up, new not made, traffic became difficult

छिंदवाड़ा/ जुन्नारदेव. नगर पालिका परिषद की ओर से बनवाए जा रहे सडक़ ,नाली के अधूरे पड़े काम लोगों के लिए परेशानी बन गए हैं। सडक़, नाली, पुलिया, मोक्षधाम व अन्य निर्माण कार्य शुरू तो किए पर कुछ दिन बाद बंद कर दिए गए। नगरपालिका के जिम्मेदार भी ध्यान नहीं दे रहे। न्यू कॉलोनी में एजेन्सी ने एक सप्ताह पूर्व अनिल गडरिया के घर तक की सडक़ को ऊपरी सतह को खोद लिया । अब ये सडक़ चलने लायक नहीं रही हैं। कई घरों की पेयजल पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। एक सप्ताह बाद भी ठेकेदार ने इस सडक़ से खोदा हुआ मलबा नहीं उठाया है। शहर के वार्ड 16 में आरके गुप्ता के घर के पास नाली निर्माण के लिए खुदाई की गई। पिछले एक माह से ये खुदी हुई नाली शोभा की सुपारी बनी दिखाई दे रही है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 15 एवं 17 के मध्य फारेस्ट ऑफिस मार्ग का कार्य भी आठ माह से बंद पड़ा है। नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ से अधूरे निर्माण कार्यों को बारिश से पहले पूरा कराने की मांग की है। इस सम्बन्ध में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सलोडे ने कहा है कि ठेकेदारों को रुके हुए कामों को बारिश से पहले पूरा करने की हिदायत दी गई है। जल्द कार्य पूरे कराए जाएंगे।

Hindi News / Chhindwara / पुरानी खोद दी, नई बनाई नहीं, आवागमन हुआ दूभर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.