छिंदवाड़ा

दिवाली पर नए कंबल, साडिय़ां और खिलौने होंगे वितरित

पत्रिका और सोनी कंप्यूटर एजुकेशन के संयुक्त प्रयास से जरूरतमंद लोगों को मिलेगा सहयोग

छिंदवाड़ाOct 18, 2024 / 07:18 pm

mantosh singh

पत्रिका और सोनी कंप्यूटर एजुकेशन के संयुक्त प्रयास से जरूरतमंद लोगों को मिलेगा सहयोग

छिंदवाड़ा. दिवाली के अवसर पत्रिका और सोनी कंप्यूटर एजुकेशन के संयुक्त प्रयास एवं जिलेवासियों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य त्योहार की खुशियों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है। इस बार सर्दी को ध्यान में रखते हुए नए कंबल वितरित किए जाएंगे, जिससे गरीब और बेसहारा लोगों को राहत मिले। इसके अलावा नई साडिय़ां, बच्चों के लिए नए खिलौने, दीया-बाती जैसी चीजें भी बांटी जाएंगी। इस अभियान में जिलेवासियों से सहयोग की अपील की गई है। इच्छुक लोग अपने पुराने लेकिन साफ और अच्छी स्थिति में कपड़े, खिलौने और अन्य सामग्री दान कर सकते हैं। यह सामग्रियां दिवाली से पहले जरूरतमंदों के बीच वितरित की जाएंगी।
सामग्री कहां दान करें
सामग्री दान करने के इच्छुक लोग सोनी कंप्यूटर एजुकेशन, गुलाबरा गली नंबर 1 में अपने सामान जमा करा सकते हैं। ध्यान रहे कि सभी दान की जाने वाली वस्तुएं साफ और सही स्थिति में हों। इस मुहिम के तहत दीपावली की खुशियां उन तक पहुंचाई जाएंगी जो अपने आप को इस पर्व से वंचित महसूस करते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
8349107040
6260900065
6260050074

Hindi News / Chhindwara / दिवाली पर नए कंबल, साडिय़ां और खिलौने होंगे वितरित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.