पचमढ़ी में 11 दिवसीय नागद्वारी मेला आज से
नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में इस वर्ष नागद्वारी मेला शनिवार 23 जुलाई से शुरू होगा। 11 दिवसीय मेले का समापन 3 अगस्त को होगा। शुक्रवार को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पचमढ़ी पहुंचकर मेला स्थल के सभी पाइंटों का भ्रमण कर बारीकी से निरीक्षण किया। मेला अवधि के दौरान पचमढ़ी में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। पॉली थिन व प्लास्टिक के उपयोग पर पाबंदी रहेगी। खानपान की दुकानों में निर्मित खाद्य सामग्री का प्रतिदिन नमूना लिया जाए। मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अधिकारियों से सभी पॉइंट्स पर अधिकारियों को चाकचौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मेला अवधि में निर्धारित पॉइंट्स पर चिकित्सा की भी बेहतर व्यवस्था करने और अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
….