ठेकेदारों के फंसे हैं 40 करोड़ के बिल
नगर निगम में इस समय ठेकेदारों के 40 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों के बकाया बिल फंसे हैं। आयुक्त राहुल सिंह के ट्रांसफर के एक माह बाद भी ठेके दारों को कोई भुगतान नहीं हो पाया है। इसको लेकर ठेकेदारों ने दो दिन पहले नगर निगम के सामने धरना प्रदर्शन किया था। ठेकेदारों ने कहा कि उनके भुगतान न होने से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वे उधारी में ली गई निर्माण सामग्री की राशि नहीं दे पा रहे हैं। इससे उनमें आक्रोश है।
अधिकारी की राह देख रही खाली कुर्सी
निगम आयुक्त की कुर्सी एक माह से खाली पड़ी है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजय वर्गीय भाजपा पार्षदों को आश्वासन देकर जा चुके हैं। एक दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का भी ध्यान दिलाया गया था। फिर भी न जाने किस अधिकारी के इंतजार में इस कुर्सी को खाली रखा गया है। इसे कर्मचारी, ठेकेदार तथा आम जनता समझ नहीं पा रही है। यह भी चर्चा है कि पद में आयुक्त से बड़े कलेक्टर, एसपी तक नए आ गए, लेकिन खाली कुर्सी में पदस्थापना नहीं हो पा रही है।
इनका कहना है
नगर निगम में बकाया राजस्व वसूली से कर्मचारियों के जनवरी माह का 1.79 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। शेष ठेका कर्मचारियों को जल्द होगा। जहां तक ठेकेदारों की बात हैं तो उन्हें राशि के जमा होने तक इंतजार करना होगा।
-केसी बोपचे, प्रभारी आयुक्त नगर निगम