इतना ही नहीं केंद्रों का निर्धारण कर केंद्राध्यक्षों की ड्यूटी के निर्देश भी देर शाम तक जारी किए गए। जिला शिक्षा अधिकारी आरएस बघेल ने बताया कि जिले के दो परीक्षा केंद्र तामिया के चावलपानी तथा मोहखेड़ के बीसापुर को विकासखंड मुख्यालय में निर्धारित करने के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन माशिमं ने सूची में संशोधन नहीं किया।
तीन जुलाई से पूरक परीक्षा
माशिमं के पूरक परीक्षा कार्यक्रम अनुसार तीन जुलाई से सुबह नौ बजे से पूरक परीक्षा शुरू हो जाएगी। पहले दिन कक्षा 12वीं के सम्पूर्ण विषयों के प्रश्न-पत्र एक साथ आयोजित होंगे तथा कक्षा दसवीं के चार जुलाई से प्रारम्भ होंगे। साथ ही प्रायोगिक परीक्षा भी उसी दिन होगी जिस दिन सम्बंधित विषय का पेपर होगा।
बारिश होने पर बढ़ सकती है दिक्कत
तामिया से 40 किमी दूर चावलपानी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बताया जाता है कि अधिक बारिश से रास्ते पर पडऩे वाली दूधी नदी तथा सप्तधारा नदी में पानी का बहाव तेज हो जाता है। कई घंटे तक मार्ग बाधित रहता है। इधर, मोहखेड़ ब्लॉक के कई छात्र बीसापुर परीक्षा केंद्र से 40 से 50 किमी दूर रहते हैं। इन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
माशिमं द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थी
परीक्षा केंद्र हाईस्कूल परीक्षार्थी हायर सेकंडरी परीक्षार्थी
उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा 771 940
बीसापुरकलां 291 203
पांढुर्ना 380 248
पेंचवैली परासिया 356 287
गल्र्स परासिया 228 209
सौंसर 271 253
नंदलाल सूद जुन्नारदेव 344 308
चावलपानी – तामिया 282 206
बिछुआ 243 165
चौरई 377 256
अमरवाड़ा 421 217
हर्रई 243 217
कुल 4207 3521
चावलपानी – तामिया 282 206
बिछुआ 243 165
चौरई 377 256
अमरवाड़ा 421 217
हर्रई 243 217
कुल 4207 3521