छिंदवाड़ा

पूर्व सीएम कमलनाथ का भरे मंच से बड़ा ऐलान, बोले- ‘मेरे ऊपर कोई नहीं उठा सकता उंगली’

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में भरे मंच से ऐलान किया है कि मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दाग नहीं लगा। कोई उंगली उठा सकता।

छिंदवाड़ाNov 17, 2024 / 07:28 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ इन दिनों प्रदेश के दौरे पर हैं। रविवार को छिंदवाड़ा में अधिवक्ता संघ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कमलनाथ भी शामिल हुए। पूर्व सीएम ने संबोधन देते हुए नई कार्यकारिणी से सदस्यों को बधाई दी।

कोई उंगली नहीं उठा सकता- कमलनाथ


कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी तरह मेरी भी एक सपना है कि छिंदवाड़ा की पहचान पूरे देश में बने। आज कहीं भी जाओ आप ग्रव से कह सकते हैं कि मैं छिंदवाड़ा से आया हूं। मैं कहीं भी जाता हूं तो छिंदवाड़ा के युवा मुझे काम करते नजर आ जाते हैं। मुझे अच्छा लगता है कि पिछले 50 सालों से मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दाग नहीं लगा। न ही कोई उंगली उठा सकता।
बीते दिन पूर्व सीएम कमलनाथ शनिवार को भोपाल पहुंचे थे। वहां पर उनके समर्थकों ने कमलनाथ को मुकुट पहनाकर स्वागत किया था। जिसकी तस्वीर खुद कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की थी। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि दो सीटों पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस के स्टार प्रचारक कहीं नजर नहीं आए। उन्होंने आखिरी समय में प्रस्तावित सभाएं और दौरे निरस्त कर दिए थे। चुनाव खत्म होते ही कमलनाथ का आज भोपाल में शक्ति प्रदर्शन हुआ। बाकी खुद समझा जा सकता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / पूर्व सीएम कमलनाथ का भरे मंच से बड़ा ऐलान, बोले- ‘मेरे ऊपर कोई नहीं उठा सकता उंगली’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.