पहली बार मतदान करने वाले युवाओं का कहना है कि हमारे शहर और जिले में उद्योगों की काफी कमी है। आने वाले समय में अगर उद्योग नहीं होंगे तो रोजगार के अवसर पैदा नहीं होंगे। जिस प्रत्याशी में अपने क्षेत्र के हर वर्ग के लिए विजन होगा, उसी को मतदान करके मजबूत लोकतंत्र बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
ईमानदार प्रत्याशी को वोट करूंगी
पहली बार मतदान को लेकर मैं काफी खुश हूं। जो अधिकार मिला है उस कर्तव्य का हर हाल में निर्वहन करूंगी। पढ़े लिखे, ईमानदार प्रत्याशी को वोट करूंगी। ऐसे प्रत्याशी को वोट दूंगी जो शिक्षा के प्रति विभिन्न योजनाओं को अपने क्षेत्र में संचालित करेगा। महिला सुरक्षा की बात करेगा और लोगों को न्याय दिलाएगा।
– दीपशिखा, युवा।
पहली बार मतदान करूंगी
मैं पहली बार मतदान करूंगी। मैं ऐसे प्रत्याशी को वोट करूंगी जिसका विजन अच्छा होगा। लोगों के न्याय पर काम कर चुका हो। ईमानदार हो और सबसे बड़ी बात भ्रष्टाचार से उसका दूर-दूर तक कोई लेना-देना न हो। शिक्षा व रोजगार के लिए कार्य करने वाले पार्टी और प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करूंगी।
– ऋषिता सदाफल, युवा।
संघर्षशील प्रत्याशी को वोट देना है
ऐसे प्रत्याशी का चयन करूंगी, जो महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार पर आवाज उठाए और न्याय दिलाए। जो युवाओं के हित में हमेशा सोचे। समस्या का समाधान करे। रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। शिक्षा के प्रति मार्गदर्शन भी दे। समाज का भी भला सोचे। ईमानदार, शिक्षित एवं संघर्षशील प्रत्याशी को ही वोट देना है।
– सेजल राउत, युवा
नर्वस हूं, लेकिन मतदान करूंगी
शिक्षित, ईमानदान प्रत्याशी को ही मेरा अहम वोट जाएगा। पहली बार मतदान कर रही हूं, इसलिए नर्वस भी हूं। लेकिन मतदान करूंगी जरूर और लोकतंत्र का उत्सव मनाऊंगी। मैं लोगों को भी जागरूक करूंगी। जिससे अधिक से अधिक वोट पड़े और पूर्ण बहुमत की सरकार का चुनाव हो सके।
– गौरी चन्द्रवंशी, युवा
लोकतंत्र के उत्सव में होगी भागीदारीर
मैं पहली बार मतदान करने को लेकर काफी खुश हूं। अब मेरी भी भागीदारी लोकतंत्र के उत्सव में होगी। मैं ऐसे प्रत्याशी को वोट दूंगी जो युवाओं को साथ लेकर चले। अपने क्षेत्र के विकास को लेकर विधानसभा में समय-समय पर आवाज उठाए। समस्याओं को लेकर वह हमेशा सजग रहे और सबका ध्यान दे।
– महिमा माकोड़े, युवा
पहला वोट का मिला अधिकारी
चुनाव में पहली बार वोट डालने का अधिकार मिल रहा है। इसलिए मैं ऐसे नेता का चयन करूंगा। जो स्वच्छ छवि के साथ लोगों की समस्याओं पर ध्यान दें। महिला सुरक्षा और युवाओं के मुद्दे पर बात करने वाले दल और उम्मीदवार को वोट करूंगा। कई लोग जाति एवं पैसे को देखकर मतदान कर देते हैं
– प्रियांशु रघुवंशी, युवा।
शिक्षा व रोजगार को बढ़ावा देने वाले दल को वोट
विधानसभा चुनाव में पहली बार मत का प्रयोग करुंगा। मेरा मत शिक्षा व रोजगार को बढ़ावा देने वाले दल के पक्ष में होगा। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और विकास के मुद्दों पर ही चयन करेंगे। जो पार्टी जनता की आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी, उसी के प्रत्याशी को मत करूंगा। जिससे अच्छी सरकार चुनकर सत्ता में आए।
– सिद्धार्थ शर्मा, युवा
शिक्षित और योग्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान
शिक्षित और योग्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना प्राथमिकता होगी। प्रत्याशी ऐसा होना चाहिए जो जनता की आवाज सदन में बेहतर तरीके से उठा सके। क्षेत्र में सर्व सुलभ हो और लोगों की समस्याओं को दूर करने की हिम्मत रखता हो। जाति-धर्म से ऊपर उठकर काम करने वाले को हमारा वोट जाएगा।
– उज्ज्वल, युवा।