छिंदवाड़ा

MP की इस 1 सीट पर 5-5 दावेदार, भाजपा इस चेहरे पर खेलेगी दांव

Assembl Election 2023 : रघुवंशी, आदिवासी, लोधी, ब्राह्मण समेत अन्य समाज संख्या बल का दावा कर रहे हैं। उनके आधार पर सामाजिक नेता टिकट की मांग पर अड़े हैं। इससे पार्टी पशोपेश में है…

छिंदवाड़ाOct 10, 2023 / 11:46 am

Sanjana Kumar

Assembl Election 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए घोषित भाजपा टिकट की चौथी सूची में चौरई विधानसभा के उम्मीदवार का नाम नहीं आने से दावेदार चिंता में डूब गए। उनके समर्थकों और विरोधियों में अलग-अलग चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। वे इसका कारण सामाजिक समीकरण का पेंच मानते रहे। आम जनता को पार्टी की यह रणनीति समझ में नहीं आ पा रही है। सामाजिक समीकरण टिकट में बाधा चौरई विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक समीकरण ज्यादा हावी हैं। रघुवंशी, आदिवासी, लोधी, ब्राह्मण समेत अन्य समाज संख्या बल का दावा कर रहे हैं। उनके आधार पर सामाजिक नेता टिकट की मांग पर अड़े हैं। इससे पार्टी पशोपेश में हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव कार्यक्रम में 30 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि है। पार्टी नेतृत्व चाहे जितनी देर कर ले, इससे पहले टिकट की घोषणा तो करनी पड़ेगी।

समझ नहीं आ रही भाजपा की रणनीति

जनमानस में यह चर्चा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का नाम छिंदवाड़ा विधानसभा से तय है, तो वहीं ज्यादातर कांग्रेस विधायकों का नाम भी रिपीट होना तय है। फिर भाजपा नेतृत्व के चौरई की टिकट रोकने की रणनीति समझ नहीं आ रही है। चौरई से लेकर छिंदवाड़ा के चौक-चौराहे पर इसकी चर्चा हो रही है। लोग टिकट रोकने का कारण जानने को उत्सुक है। टिकट दावेदारों के समर्थक भी बार-बार ये सवाल सुनकर अपना मोबाइल बंद रखने लगे हैं।

चौरई विधानसभा सीट बार-बार छोड़ना चर्चा का विषय

राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा के अनुसार भाजपा नेतृत्व ने 57 सीट में पड़ोसी जिले सिवनी की टिकट भी जारी की। प्रदेश के दिग्गज नेताओं के भी नाम दिए। फिर चौरई विधानसभा क्षेत्र को बार-बार छोडऩा कौतुहल का विषय है। यह प्रदेश में कोई ऐसी खास भी नहीं है, जिसके लिए पार्टी चार बार मंथन करने के बाद भी टिकट का हल नहीं निकाल पाए। यह सही है कि वर्तमान में दो दावेदार तो मुख्य रूप से सामने आ रहे हैं। इसके अलावा भी सामाजिक समीकरण के आधार पर तीन अन्य नेताओं ने भी टिकट मांगा है। इनमें से किसी एक का टिकट फाइनल होना है। फिलहाल टिकट का पेंच फंसने से दावेदारों की बेचैनी कायम है। दूसरी छह विधानसभाओं की तरह वे पार्टी के प्रचार-प्रसार पर ध्यान फोकस नहीं कर पा रहे हैं। पार्टी की गुटबाजी को अलग हवा मिल रही है।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: सिंधिया समर्थक को टिकट के बाद इस सीट पर बढ़ी कांग्रेस की टेंशन, यहां होगी कांटे की टक्कर

Hindi News / Chhindwara / MP की इस 1 सीट पर 5-5 दावेदार, भाजपा इस चेहरे पर खेलेगी दांव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.