छिंदवाड़ा

Mineral Department: कार्रवाई करने में फिसड्डी या फिर खनिज सम्पदा की सुरक्षा के हो चुके हैं पुख्ता इंतजाम

– नौ माह में अवैध खनिज भंडारण के सिर्फ तीन मामले दर्ज

छिंदवाड़ाJan 03, 2025 / 10:59 am

prabha shankar

Ret khanan

सत्र 2024-25 के नौ माह के दौरान जिला खनिज विभाग ने अवैध भंडारण के सिर्फ तीन मामले दर्ज किए हैं। इसके बाद छिंदवाड़ा जिला प्रदेश के 53 जिलों में 32 वें स्थान पर है। खनिज विभाग के पोर्टल के अनुसार प्रदेश में दिसंबर 2024 तक कुल 602 अवैध भंडारण के मामले दर्ज हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा जिले में रेत से लेकर गिट्टी, मिट्टी, मुरुम, डोलोमाइट, मैंगनीज, कोयला आदि खनिज की प्रचुर मात्रा है। इसके बाद भी छिंदवाड़ा में काफी कम अवैध भंडारण के मामले दर्ज हुई हैं। इसी तरह अवैध उत्खनन के कुल 18 और अवैध परिवहन के कुल 111 मामले 31 दिसंबर तक दर्ज हुए हैं। दर्ज मामलों के अनुसार या तो छिंदवाड़ा जिले में खनिज से जुड़ी अवैध गतिविधियों पर विराम लग चुका है या विभाग खनिज चोरों को पकड़ पाने में नाकाम हो रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में छिंदवाड़ा अवैध परिवहन के मामले में 16वें एवं अवैध उत्खनन के मामले में 20 वें स्थान पर है।

अवैध उत्खनन-परिवहन में ये जिले हैं आगे

अवैध उत्खनन के मामले पकडऩे एवं दर्ज करने में छिंदवाड़ा से अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, दमोह, देवास, ग्वालियर, होशंगाबाद, खरगोन, मंडला, मुरैना, निवाड़ी, रतलाम, रीवा, सीहोर, सिवनी, शिवपुरी, सिंगरौली, उज्जैन एवं उमरिया जिले आगे हैं। वहीं अवैध परिवहन के मामलों में 16 वें स्थान पर स्थित छिंदवाड़ा अनूपपुर, बरवानी, भिंड, देवास, धार, ग्वालियर, होशंगाबाद, नीमच, निवारी, रायसेन, सीहोर, शहडोल, शिवपुुरी, सीधी एवं सिंगरौली से पीछे हैं।

अवैध भंडारण में इन जिलों से भी पिछड़ा छिंदवाड़ा

प्रदेश के 53 जिलों में से कई जिलों में 10 से कम मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद छिंदवाड़ा जिला इन जिलों से पीछे हैं। इन जिलों में देवास, कटनी, खरगोन, मैहर, मंडला, मंदसौर, नरसिंहपुर, सिवनी, उज्जैन, राजगढ़, रतलाम शामिल हैं। अवैध भंडारण में कार्रवाई के मामले में टॉप 10 जिलों में शिवपुरी, जबलपुर, मुरैना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सिहोर, सिंगरौली, छतरपुर, हरदा, रीवा शामिल हैं।

Hindi News / Chhindwara / Mineral Department: कार्रवाई करने में फिसड्डी या फिर खनिज सम्पदा की सुरक्षा के हो चुके हैं पुख्ता इंतजाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.