छिंदवाड़ा

Millet Mission: कोदो, कुटकी, समा के बदलेंगे दिन, सीएम ने तैयार किया मास्टर प्लान

Millet Mission: मुख्यमंत्री ने मिलेट मिशन को लेकर अधिकारियों के साथ की विशेष चर्चा

छिंदवाड़ाJan 06, 2020 / 11:42 am

prabha shankar

Millet Mission: Kodo, Kutki, Sama will change days, prepared plan

छिंदवाड़ा/ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को शिकारपुर स्थित निवास पर जिले में मिलेट मिशन को गति देने के लिए प्रशासनिक तथा सम्बंधित अधिकारियों की बैठक लेकरप्रदेश स्तर पर मिलेट मिशन पर एक प्रोजेक्ट तैयार करने को कहा। इस प्रोजेक्ट में कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा, रागी, समा इत्यादि फसलों को शामिल किया जाए और ऑर्गेनिक खेती की जैविक प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को शामिल करते हुए प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध कराएं।
इस दौरान जिले के सांसद नकुलनाथ, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, मुख्यमंत्री के उप सचिव अनुराग सक्सेना, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंग नागेश और उप संचालक कृषि श्री जे.आर. हेड़ाऊ के साथ ही सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

समितियों को भी जोड़ा जाएगा मिशन से
जिले के आदिवासी क्षेत्रों में अभी भी किसान इन अनाज को ले रहे हैं, लेकिन बेहद कम क्षेत्र में। यदि उन्हें इनकी खेती करने के लिए पर्याप्त सुविधाएं मुहैया हों तो इसका रकबा जिले में और बढ़ सकता है। उन्होंने इन फसलों का उत्पादन बढ़ाने और जैविक रूप में इन फसलों का उत्पादन बढ़ाने पर विशेष जोर देने को कहा। अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि इनका उत्पादन किस तरह हो और शासकीय संस्थाओं के साथ समितियों को इस मिशन से किस तरह जोड़ा जाए, इसकी पूरी योजना बनाई जाए। जिले में छोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने के लिए कार्य कर रही एक संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वे और उनकी संस्था किसानों द्वारा उत्पादित अनाज की मार्केटिंग करने के लिए भी तैयार हैं। किसान जो फसल अपने क्षेत्रों में लेंगे उसे उनकी संस्था खुद भी खरीदने के लिए तैयार है।

Hindi News / Chhindwara / Millet Mission: कोदो, कुटकी, समा के बदलेंगे दिन, सीएम ने तैयार किया मास्टर प्लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.