छिंदवाड़ा.मेडिकल कॉलेज सिम्स के निर्माण में अब तक 255 करोड़ रुपए खर्च हो चुके है और नई बिल्डिंग का स्ट्रक्चर तेजी से तैयार हो रहा है। सरकार से पर्याप्त बजट मिलता रहा तो एक साल बाद वर्ष 2026 से पहले निर्माण एजेंसी इस बिल्डिंग को तैयार कर देगी। इस जानकारी को पीआईयू और निर्माण एजेंसी शापूरजी पालोनजी इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी-कर्मचारियों ने एक दिन पहले आए प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के समक्ष रखा। प्रभारी मंत्री ने भी इस निर्माण कार्य को समय सीमा में पूरा करने की बात कहीं।
पीआईयू के इंजीनियर्स के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने मार्च में पेश बजट में सौ करोड़ रुपए दिए थे। इसके बाद पीआईयू ने इस बिल्डिंग के बेसमेंट से काम शुरू कराया और अलग-अलग कॉलम में बिल्डिंग के हिस्से में काम आगे बढ़ाया। इस निर्माण कार्य में अब तक 80 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। इस राशि को मिलाकर अब तक 255 करोड़ रुपए टैक्स और निर्माण एजेंसी को भुगतान किए गए हैं। आगे भी इलेक्ट्रीफिकेशन, ब्लॉक समेत अन्य निर्माण कार्य पर शेष राशि लग जाएगी।
……
एक माह में खर्च होंगे 20 करोड़, फिर बजट समस्या, बजट से आस
प्रभारी मंत्री के समक्ष उपस्थित निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों ने चर्चा में कहा कि स्ट्रक्चर निर्माण में राज्य बजट में 80 करोड़ रुपए खर्च हो गए हैं। शेष 20 करोड़ रुपए की राशि एक माह में खर्च हो जाएगी। इसके बाद बजट की समस्या आएगी। इसे देखते हुए सरकार के शीतकालीन सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट में सौ करोड़ रुपए की आशा की जा रही है। सरकार ये राशि दे देगी तो निर्माण कार्य को समय सीमा में पूरा कराना संभव हो पाएगा।
…..
वर्ष 2019 के भूमिपूजन से लेकर अब तक
देखा जाए तो मेडिकल कॉलेज सिम्स के निर्माण की 1455.33 करोड़ रुपए की पहली प्रशासकीय स्वीकृति 17 सितम्बर 2019 को दी गई थी। इसमें सिम्स से संबंधित अस्पताल, नवीन शैक्षणिक अस्पताल एवं अन्य भवनों के निर्माण, मशीन, संयंत्र और उपकरणों की स्थापना का प्रावधान है। उसके बाद 22 अक्टूबर 2021 को संशोधित स्वीकृति 665.88 करोड़ रुपए की थी। पहले इसकी निर्माण पूर्ण करने की अवधि 30 महीने 29 मई 2022 तय की गई थी। इस बीच बजट के अभाव में ये मामला टलता गया। नई स्वीकृति के बाद निर्माण की गति में तेजी आई है। बिल्डिंग का आकार मेडिकल कॉलेज के बाजू में दिखाई देने लगा है। इस निर्माण कार्य को वर्ष 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
…..
कमलनाथ ने किया था भूमिपूजन, शिवराज ने घटाई लागत
पांच साल पहले इस प्रोजेक्ट का भूमिपूजन 20 नवम्बर 2019 को मेडिकल कॉलेज परिसर में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था। पीआईयू के अधीन इसका ठेका मुंबई के शापूरजी पालोनजी इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को दिया गया। कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद इस प्रोजेक्ट के दुर्दिन शुरू हो गए। शिवराज सरकार आते ही सिम्स की संशोधित लागत 665.88 करोड़ रुपए घटा दी है।
…..
हृदय रोग और कैंसर के इलाज में आएगी दिक्कत
बजट कटौती से सिम्स में ह़दय रोग और कैंसर के स्पेशल इलाज के ब्लॉक नहीं बन रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में 250 सीट पर भी कटौती हुई है। कॉलेज में अब 150 सीट होगी। पहले यह 1.80 लाख वर्ग मीटर में प्रस्तावित था, अब उसे केवल 69 हजार 500 वर्गमीटर में ही कर दिया गया है। सिम्स में बिस्तर भी 2040 से घटाकर 899 कर दिए गए हैं।
….
इनका कहना है….
मेडिकल कॉलेज सिम्स के निर्माण पर 255 करोड़ रुपए खर्च हो चुके है। इससे अब तक 50 फीसदी का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। निर्माण एजेंसी वर्ष 2026 में पूरे निर्माण का लक्ष्य लेकर काम कर रही है।
-निलेश गुप्ता, संभागीय कार्यपालन यंत्री, पीआईयू
..
Hindi News / Chhindwara / मेडिकल कॉलेज सिम्स…255 करोड़ खर्च,आ सकती है बजट की समस्या