छिंदवाड़ा

MP POLITICS: कमलनाथ के गढ़ में 48 कांग्रेस नेताओं ने छोड़ी पार्टी, भाजपा में हो गए शामिल

congress workers join bjp : कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को मिल रहे हैं झटके पर झटके…। आज और कल भी भाजपा में जाएंगे कई कांग्रेस कार्यकर्ता…।

छिंदवाड़ाFeb 22, 2024 / 07:51 am

Manish Gite

 

Congress workers join BJP : सीएम डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा और बालाघाट में रोड शो भी किया। छिंदवाड़ा में सीएम के सामने पांढुर्णा नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे सहित कांग्रेस के 48 कार्यकर्तापदाधि कारी भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने लोस चुनावों को लेकर कहा कि पीएम मोदी का ये युग बदलाव का है। इससे कई लोगों का मन डांवाडोल हो रहा है। कोई आज तो कल भाजपा में आएगा, यही सत्य है। सीएम मोहन यादव (DR MOHAN YADAV) ने छिंदवाड़ा के भाषण में कमलनाथ, नकुलनाथ का न नाम लिया और न कोई आरोप लगाए। इस बयान को उनके भाजपा में इंट्री की संभावनाओं से जोड़ा जा रहा है।

 

छिंदवाड़ा से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा और बालाघाट का दौरा किया। सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि बहनों, हर 10 तारीख को बराबरी से आपके खाते में लाड़ली बहना योजना के पैसे आ रहे हैं, लेकिन इस बार और जल्दी आने वाले हैं, क्योंकि अगला महीना शिवरात्रि और होली जैसे कई त्यौहार हैं। बीच में खर्च की जरूरत पड़ेगी, इसलिए आपके खाते में 1 तारीख को ही पैसे डाल दिए जाएंगे।

सीएम ने यहां 865 करोड़ रुपए के विकास कामों का लोकार्पण-भूमिपूजन भी किया। सीएम ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री संवैधानिक दायित्व के आधार पर हूं, लेकिन मैं मुख्य सेवक के रूप में अपनी भूमिका निभाने आया हूं। उन्होंने मंडला और बालाघाट ऐसे सभी वन संपदा बाहुल्य जिलों में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोलने और गांव में नल जल इकाई स्थापित करने की बात कही।

 

 

सीएम मोहन यादव ने बालाघाट में कहा कि सरकार वो है, जिसे कार्यों के माध्यम से पहचाना जाए। अटल बिहारी वाजपेई को कौन भूल सकता है, ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने विपक्ष को भी गौरवान्वित किया। जब सरकार चलाई तो लगता था हमारी सरकार है। गरीब से गरीब आदमी के गांव तक प्रधानमंत्री सड़क बनाकर सौगात दी।

Hindi News / Chhindwara / MP POLITICS: कमलनाथ के गढ़ में 48 कांग्रेस नेताओं ने छोड़ी पार्टी, भाजपा में हो गए शामिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.