छिंदवाड़ा

मक्का के दामों में तेजी, अधिकतम दाम हुए 2425 रुपए प्रति क्विंटल

– न्यूनतम दाम भी हुए संतोषप्रद
– 2150 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे भाव

छिंदवाड़ाDec 18, 2024 / 10:57 am

prabha shankar

बीते सप्ताह कृषि उपज मंडी कुसमेली में मक्का के दामों में कसावट से किसानों को बीते शुक्रवार को अधिकतम भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक मिले। मक्का की मांग का असर इस सप्ताह मंडी खुलने पर सोमवार को भी देखने को मिला। शाम तक 2425 रुपए तक अच्छी गुणवत्ता के मक्का की पूछ परख रही।

आठ दिनों में 200 रुपए बढ़े न्यूनतम दाम

शुरू होने के साथ विगत सोमवार को मक्का के न्यूनतम दाम 1,950 रुपए प्रति क्विंटल रहे। यह दाम मंगलवार को 2,115 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि न्यूनतम दाम अगले दिन बुधवार को लुढकक़र 2,040 रुपए प्रति क्विंटल में आ गए। गुरुवार को एक बार फिर न्यूनतम लगभग डेढ़ सौ रुपए प्रति क्विंटल उछाल लेकर 2176 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। शुक्रवार को मंडी में नीलामी बंद होने तक न्यूनतम दाम 2125 रुपए के स्तर पर आ गए थे, जो कि इस सोमवार को 2,150 रुपए प्रति क्विंटल तक हो गए।

मांग की तुलना में आपूर्ति पर पड़ा असर

कुसमेली मंडी में दामों के बढऩे का कारण मांग एवं आपूर्ति में अंतर बताया जा रहा है। विगत सोमवार को मक्का की आवक 36 हजार क्विंटल से अधिक दर्ज हुई, लेकिन अगले दिन से ही आवक में काफी कमी आ गई। मंगलवार को 22,695 क्विंटल, बुधवार को 22,53 क्विंटल, गुरुवार को 24,240 क्विंटल और शुक्रवार को 25,085 क्विंटल मंडी के रिकॉर्ड में दर्ज हुई। इस सोमवार भी मक्का की आवक 30 हजार क्विंटल के आसपास ही रही। मंडी सचिव सुरेश परते ने बताया कि अच्छे मक्का की मांग के चलते सीधे वेयर हाउस में भी बिक्री हो रही है। 24 सौ रुपए प्रति क्विंटल तक दाम किसानों को मिल रहे हैं। इससे मंडी में आवक कम और भाव उठ रहे हैं।

Hindi News / Chhindwara / मक्का के दामों में तेजी, अधिकतम दाम हुए 2425 रुपए प्रति क्विंटल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.