छिंदवाड़ा

एक और बाबू रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त ने बदलवा दिए कपड़े

छिंदवाड़ा के जिला पंजीयक कार्यालय में मचा हड़कंप…। शर्ट भी जब्त की…।

छिंदवाड़ाApr 17, 2023 / 04:53 pm

Manish Gite

छिंदवाड़ा। शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब लोकायुक्त की टीम ने जिला पंजीयक कार्यालय पर छापा मरा। दरअसल, यहां के एक बाबू को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वेत लेते हुए पकड़ा है। रिश्वत लेते ही बाबू ने जैसे ही अपनी शर्ट में रुपए रखें, लोकायुक्त ने उसकी शर्ट भी उतरवाकर जब्त कर ली।

जिला पंजीयक कार्यालय में सोमवार को सुबह से ही हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। यहां के ग्रेड -1 सहायक बाबू देवी प्रसाद ग्यास वंशी (56) 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप हो गए। देवी प्रसाद ग्यासवंशी ने सर्विस प्रोवाइडर के लाइसेंस नवीनीकरण के एवज में रिश्वत मांगी थी। ग्यासवंशी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

सोमवार को सुबह जिला पंजीयक कार्यालय के बाबू देवी प्रसाद को अपने दफ्तर के कक्ष में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। ट्रैप दल में डीएसपी लोकायुक्त स्वप्निल दास, लोकायुक्त निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान और अन्य सदस्य भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि इस तरह की रिश्वत की शिकायत कई दिनों से की जा रही थी। आवेदक इंद्र कुमार साहू (35) ने लोकायुक्त को शिकायत की थी।

 

शर्ट बदलवा दी

बताया जा रहा है कि जब इंद्र कुमार साहू ने सर्विस प्रोवाइडर से पाउडर लगे नोट थामे और शर्ट की जेब में रखे, तो साहू के शर्ट को भी सबूत के तौर पर लोकायुक्त ने जब्त कर लिया। शर्ट का रंग भी बदल गया था।

यह भी पढ़ेंः

old pension scheme: ओल्ड पेंशन लागू कराएंगे प्रदेश के कई कर्मचारी संगठन, होगा बड़ा आंदोलन

Hindi News / Chhindwara / एक और बाबू रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त ने बदलवा दिए कपड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.