scriptसीएम मोहन यादव का बड़ा बयान, ’45 साल से छिंदवाड़ा में समस्या खड़ी कर रहे कमलनाथ’ | Lok Sabha Elections 2024: CM Mohan Yadav lashed out at Kamal Nath and Congress in Chhindwara | Patrika News
छिंदवाड़ा

सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान, ’45 साल से छिंदवाड़ा में समस्या खड़ी कर रहे कमलनाथ’

LOK SABHA ELECTION 2024: छिंदवाड़ा में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने कमलनाथ पर जमकर बरसे सीएम मोहन यादव…

छिंदवाड़ाApr 12, 2024 / 10:25 pm

Shailendra Sharma

cm_mohan_yadav.jpg

cm mohan yadav big attack on kamal nath: कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में शुक्रवार को चुनाव प्रचार में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के सीएम मोहन यादव शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करने छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू को जिताने की अपील तो की ही साथ ही साथ कमलनाथ और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। इस दौरान जेपी नड्डा ने जहां बदल गया है जमाना, बदल डालो छिंदवाड़ा का नारा दिया तो वहीं सीएम मोहन यादव ने अबकी बार छिंदवाड़ा पार का नारा दिया।

 


जेपी नड्डा से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कमलनाथ पर तीखा हमला बोला। सीएम मोहन यादव ने कहा कि कमलनाथ कह रहे हैं कि वो छिंदवाड़ा में 45 साल से समस्या कर रहे हैं लेकिन मैं आपको बताता हूं वो तपस्या नहीं कर रहे समस्या खड़ी कर रहे हैं। 45 सालों में एक भी बार उन्होंने किसी छिंदवाड़ा के बच्चे को यहां का सांसद नहीं बनने दिया। बाहर से आकर पहले खुद सांसद बने और फिर अपने बेटे नकुलनाथ को सांसद बनवा दिया। सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी प्रत्याशी बंटी अकेले नहीं है। बंटी के पीछे छिंदवाड़ा का बच्चा-बच्चा है। हम सब मिलकर तय करें, अबकी बार छिंदवाड़ा पार।
यह भी पढ़ें

मोदी के मंत्री का बड़ा हमला, ‘कांग्रेस ने बाबा साहब के अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली में नहीं दी थी जगह’




वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार के विकासकार्यों को गिनाया। नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था लेकिन जब भाजपा की सरकार बनी तो मध्यप्रदेश के विकास ने रफ्तार पकड़ी और अब मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। इस दौरान नड्डा ने बदल गया है जमाना, बदल डालो छिंदवाड़ा का नारा भी दिया।

Hindi News / Chhindwara / सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान, ’45 साल से छिंदवाड़ा में समस्या खड़ी कर रहे कमलनाथ’

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.