
Kamal Nath will be busy in the state, the responsibility of election entrusted to the workers in Chhindwara
छिंदवाड़ा/ अम्बामाली. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को प्रधानघोघरी के ग्राम बुढेना पहुंचे। यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कमलनाथ ने कहा कि अब आपका क्षेत्र आपको देखना है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मेरी व्यस्तता के कारण आप यह जिम्मेदारी आसानी से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि अब राजनीति स्थानीय होकर रह गई है और आपका स्थानीय लोगों से रोज का संबंध है। नए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़े और नई टीम बनाकर कार्य करें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि हम पांच महीने बाद भाजपा से हिसाब लेंगे। आज सब दुखी हैं और मैं किसी को भी दुखी नहीं देखना चाहता। प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुये कमलनाथ ने कहा कि चुनाव करीब आ गए हैं तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश के हर वर्ग की याद आ रही है। इतने वर्षों तक उन्हें लाड़ली बहना नहीं दिखी। सांसद नकुलनाथ ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को सुनना, उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानना है। सारा भार कार्यकर्ता उठाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें बस एक बात का सबक लेना है कि हमें गुटबाजी से दूर रहना है ।
Published on:
24 Apr 2023 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
