छिंदवाड़ा

नई शराब नीति पर कमलनाथ का तंज, बोले- अच्छे दिन के सपने दिखाए, अब घर-घर बिक रही शराब

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार द्वारा लाई गई नई शराब नीति को लेकर बड़ा हमला बोला है।

छिंदवाड़ाFeb 22, 2023 / 04:39 pm

Faiz

नई शराब नीति पर कमलनाथ का तंज, बोले- अच्छे दिन के सपने दिखाए, अब घर-घर बिक रही शराब

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सूबे की शिवराज सरकार द्वारा लाई गई नई शराब नीति को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, एमपी का मतलब मध्य प्रदेश माना जाता था, लेकिन अब ‘एमपी’ का मतलब ‘मदिरा प्रदेश’ हो गया है। इसी के साथ चुनावी साल में कमलनाथ ने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा है कि, कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में गए कई विधायक उनके संपर्क में हैं।

केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को अच्छे दिन के सपने दिखाए थे, लेकिन अब मध्य प्रदेश में हालात ये हैं कि, यहां अच्छे दिन की जगह गांव – गांव और घर – घर में शराब बिक रही है। अब प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह सिर्फ झूठी घोषणाएं करते हैं। उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अबतक 20 हजार से ज्यादा घोषणाएं कर चुके हैं। पहले जो प्रदेश कभी खुद पर गौरव महसूस करता था, अब शर्म से नीचे देख रहा है।

 

यह भी पढ़ें- कुमार विश्वास का विवादित बयान : बोले- RSS अनपढ़ और वामपंथी कुपढ़, मच गया बवाल


कई विधायक संपर्क में- कमलनाथ

इसी के साथ चुनावी साल के दौरान कमलनाथ ने भाजपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा कि, मैंने पहले भी कहा था कि, कई विधायक मेरे संपर्क में हैं। लेकिन, मैं कोई बात तय नहीं करूंगा। लेना है या नहीं, ये हमारा स्थानीय सगंठन तय करेगा। जो लोग छोड़कर गए थे, उनमें काफी लोग मेरे टच में है। उनसे जानिए, वहां उनकी हालत क्या है, वो आपको खुद बता देंगे।

 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की जेल से आजाद होकर भारत लौटा मासूम राजू, पंजाब से लेकर घर तक मना जश्न, VIDEO


रोजगार और महंगाई पर तंज

कमलनाथ ने ये भी कहा कि, भारतीय जनता पार्टी बेरोजगारी और महंगाई की बात नहीं करती। वो G-20 की बात करती है, यूक्रेन युद्ध की बात करती है। इस तरह लोगों का ध्यान भटकाया जाता है। ये इनकी राजनीति है। लेकिन, आम लोगों को इन सब से नहीं, बल्कि रोजगार और महंगाई से मतलब है।


विकास यात्रा पर तंज

वहीं, भाजपा सरकार की विकास यात्रा को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, जगह – जगह इनका विरोध किया जा रहा है। ये यात्रा पूरी तरह से शासकीय यात्रा है, ये बात किसी से छिपी नहीं है। 160 जगहों पर विकास यात्रा का स्थानीय विरोध देखने को मिला है।

Hindi News / Chhindwara / नई शराब नीति पर कमलनाथ का तंज, बोले- अच्छे दिन के सपने दिखाए, अब घर-घर बिक रही शराब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.