छिंदवाड़ा

पंचायत चुनाव को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान, बोले- भाजपा में डर का माहौल

-पंचायत चुनाव को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान-कमलनाथ बोले- भाजपा में डर का माहौल-पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा आरक्षण जरूरी-वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए आरक्षण होना चाहिए-छिंदवाड़ा के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे कमलनाथ

छिंदवाड़ाDec 15, 2021 / 04:02 pm

Faiz

पंचायत चुनाव को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान, बोले- भाजपा में डर का माहौल

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बुधवार को चार दिवसीय दौरे पर अपने गृहग्राम छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। कमलनाथ ने पंचायत चुनाव में आरक्षण नहीं कराने के सवाल पर भाजपा को आड़े हाथों लिया।

 

पढ़ें ये खास खबर- 20 फीट गहरे सीबेज गड्ढे में गिरे इंजीनियर और मजदूर, दोनों की मौत, हादसे का जिम्मेदार कौन?


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि, पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा में डर है। भाजपा को डर लग रहा है, इसीलिए आरक्षण कराने से बच रही है। भाजपा को हार का डर सता रहा, इसीलिए आरक्षण नहीं कराए जा रहे। कमलनाथ ने कहा कि, हम शुरू से ही चुनाव कराने के पक्ष में है, लेकिन नियमों के आधार पर, लेकिन भाजपा पंचायती राज्य के नियमों को भी दरकिनार कर रही है।

 

पढ़ें ये खास खबर- 36 घंटे बाद भी नहीं लौटी मां, वन विभाग ने दोनों शावकों को जंगल में छोड़ा, अब बाघिन का इंतजार


कमलनाथ का सवाल- पंचायत चुनाव के पहले आरक्षण कराना अनिवार्य है तो भाजपा इससे बच क्यों रही है?

https://www.dailymotion.com/embed/video/x86bc6w

पंचायत चुनाव के पहले आरक्षण कराना अनिवार्य है, तो फिर क्यों भाजपा आरक्षण कराने से बच रही है। बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चार दिवसीय प्रवास पर अपने गृहग्राम छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। इस अवधि में यहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ साथ पार्टी पदाधिकारियों के साथ कई अहम मुद्दों को लेकर बैठक भी करेंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- सरकारी स्कूलों में निकली हजारों शिक्षकों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरु

Hindi News / Chhindwara / पंचायत चुनाव को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान, बोले- भाजपा में डर का माहौल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.