छिंदवाड़ा

Politics: कमलनाथ के गढ़ में ली कैलाश विजयवर्गीय ने एंट्री

– विजयवर्गीय और प्रभात झा ने असंतुष्ट नेताओं को मनाया, कहा-लोकसभा जीतने लग जाओ- भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष से भी मुलाकात- समन्वय से चुनाव में आगे बढ़ेगी पार्टी

छिंदवाड़ाFeb 14, 2024 / 12:07 am

prabha shankar

Kailash Vijayvargiya entered Kamal Nath’s stronghold

छिंदवाड़ा। विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज भाजपा के असंतुष्ट नेताओं को सोमवार को भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने खूब मनाया और उन्हें लोकसभा चुनाव में समन्वय से काम करने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने साफ कहा कि आपसी समन्वय से ही चुनाव में उतरना होगा। पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी, उसे जितवाने प्राणप्रण से काम करना होगा।

जिले से पूर्व विधायक पं.रमेश दुबे, ताराचंद बावरिया, प्रियवर सिंह ठाकुर, उत्तम ठाकुर और आशीष ठाकुर पार्टी नेतृत्व के बुलावे पर भोपाल गए थे। ये सभी विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट के दावेदार थे। उनके स्थान पर दूसरे नेताओं को टिकट दे दी गई थी। तब से ये नेता नाराज चल रहे थे। एक सप्ताह पहले नगरीय प्रशासन मंत्री ने बतौर जबलपुर क्षेत्र लोकसभा कलस्टर प्रभारी होने के नाते सभी भाजपा नेताओं की बैठक ली थी और उनसे लोकसभा चुनाव में सहयोग मांगा था। इस पर कुछ नेताओं ने मौजूदा संगठन की शिकायत भी की थी। इसकी रिपोर्ट विजयवर्गीय भोपाल ले गए थे।
इस सिलसिले में असंतुष्ट भाजपा नेताओं को भोपाल बुलाया गया था। सोमवार को इन सभी नेताओं ने भोपाल पहुंचकर दोपहर में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से बातचीत की। उसके बाद शाम के समय नगरीय प्रशासन मंत्री और प्रभात झा की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान इन नेताओं ने टिकट से वंचित करने और संगठन की उपेक्षा का मुद्दा उठाया। पार्टी की हार पर भी चर्चा की। इस दौरान मौजूदा संगठन के नेताओं के बारे में बताया। आखिर में विजयवर्गीय और झा ने उन्हें लोकसभा चुनाव जीतने अपने क्षेत्र में काम करने की बात कहीं।

अगली बैठक में टिकट पर होगी चर्चा
बताते हैं कि इन वरिष्ठ नेताओं की अगली बैठक भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ होगी। इनसे लोकसभा चुनाव में टिकट दावेदारी और संगठन में सहयोग पर विचार-विमर्श होगा। खुद राणा के अलावा वरिष्ठ नेता पं.रमेश दुबे, बंटी साहू, मोनिका बट्टी, नत्थन शाह, गोपाल यदुवंशी समेत आधा दर्जन नेता टिकट के दावेदार है। जिनसे पार्टी आगामी समय में रायशुमारी करेगी।

कांग्रेस नेता की नजर..राज्यसभा चुनाव की 15 तारीख पर
लोकसभा चुनाव में भाजपा की अंदरूनी तैयारी तेज हो गई है तो वहीं कांग्रेस नेताओं की नजर लोकसभा पर कम, राज्यसभा चुनाव पर ज्यादा है। यह इसलिए है कि 15 फरवरी राज्यसभा चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख है। इस चुनाव में कमलनाथ का नाम तेजी से चर्चा में आ रहा है। कांग्रेस नेतृत्व का टिकट पर फैसला आना शेष है। स्थानीय कांग्रेस नेता मान रहे हैं कि इस तारीख से ही उनकी दिशा तय होगी। फिलहाल वे हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

Hindi News / Chhindwara / Politics: कमलनाथ के गढ़ में ली कैलाश विजयवर्गीय ने एंट्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.