दरअसल बीजेपी नेता नितिन खंडेलवाल पर अपने घर पर जन्मदिन पार्टी में फायरिंग की थी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस भी जब्त कर लिए हैं।
बताया जा रहा है कि एक तरफ जहां चुनाव की तारीखों के साथ साथ देशभर में आचार संहिता और धारा 144 लागू कर दी गई है। इसी बीच शनिवार रात को परासिया रोड स्थित उनके आवास पर जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, तभी उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से एक एक करके फायर करने शुरु कर दिए। अचानक गोलियों की आवाज से इलाके में बड़ी संख्या में लोग सहम गए। बाद में इस मामले पर कुछ हंगामा भी हुआ है।
नगर निरीक्षक उमेश गोल्हानी ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भाजपा नेता नितिन खंडेलवाल के हाथ से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर और कारतूस जप्त कर लिए हैं। इसके बाद कहीं जाकर इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली।