छिंदवाड़ा

Inspirational news: मेहनत पर ही परीक्षा की इमारत खड़ी होती है-कलेक्टर

पीजी कॉलेज में युवा संवाद तथा पीएससी प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

छिंदवाड़ाJan 05, 2024 / 02:40 pm

ashish mishra

Inspirational news: मेहनत पर ही परीक्षा की इमारत खड़ी होती है-कलेक्टर

छिंदवाड़ा. पीजी कॉलेज में गुरुवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जनभागीदारी समिति तथा महिला एवं बाल विकास विभाग छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में युवा संवाद, एमपीपीएससी तथा उन्नति फाउंडेशन बैंगलोर की कक्षाओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर मनोज पुष्प , एसपी विनायक वर्मा, सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल सहित अन्य गणमान्य की उपस्थिति में हुआ। युवा संवाद में विद्यार्थियों ने अतिथियों से विभिन्न प्रश्न किए। जिसका जवाब देते हुए कलेक्टर ने कहा कि सकारात्मकता के साथ लक्ष्य निर्धारण करें, योजना बनाकर तैयारी करें, अपनी कमजोरी को पहचाने और एनसीईआरटी की पुस्तके पढ़े, जिससे कि सिविल सर्विसेज परीक्षा का आधार तय होगा। एसपी ने छात्रों को आत्मविश्वास रखने हेतु प्रेरित किया और कहा कि असफलता से घबराना नहीं है और स्वयं के प्रति ईमानदार रहें तो सफलता निश्चित मिलेगी। संजय बैस ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक करने की दिशा में युवा संवाद और प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षाएं सार्थक भूमिका निभाएंगी। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भरत घई ने युवाओं से एक हाथ में पुस्तक तथा दूसरे हाथ से अपने मार्गदर्शक की उंगली थाम कर रखने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संभागीय नोडल अधिकारी स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना डॉ. पीएन सनेसर ने विभिन्न जानकारी दी। अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. अनिल जैन ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीचंद, अधिकारी डॉ. मोनिका बिसेन, राहुल सिंह, छात्र मयूर पटेल, इंद्रजीत पटेल, आकाश पटेल, मोहित डहेरिया, अनिमेष देशवाड़े, अनिरुद्ध देशवाडे, वरिष्ठ प्राध्यापक राजेंद्र मिश्रा, डॉ. अर्चना मैथ्यू, डॉ. प्रतिभा श्रीवास्तव, खेल अधिकारी डॉ. सुशील पटवा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

विद्यार्थियों का किया सम्मान
कार्यक्रम में प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ऋतु उइके, आयुष दूबे, खेल में राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सुषमा धुर्वे, दीपिका इरपाची, नई दिल्ली में राष्ट्रीय परेड में प्रतिनिधित्व हेतु प्रशांत चंद्रवंशी एवं कार्तिकेय श्रीवास, राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्रृष्टि भलावी एवं आदिल मंसूरी, ऐश्वर्या बोरिकर, भूमिका रघुवंशी, अंजली पहाड़े, प्रज्जवल राउत, आशा पंधराम, अंजली इवनाती को स्टडी किट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Hindi News / Chhindwara / Inspirational news: मेहनत पर ही परीक्षा की इमारत खड़ी होती है-कलेक्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.