28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइअलर्ट पर डॉक्टर, कभी भी आ सकती है एमसीआइ टीम

मेडिकल कॉलेज: डीन ने किया अस्पताल और कॉलेज की व्यवस्थाओं का मुआयना

less than 1 minute read
Google source verification
Inspection of Chhindwara Medical College

Inspection of Chhindwara Medical College

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर इस समय हाईअलर्ट पर हैं। कभी भी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम निरीक्षण कर सकती है। इसके बाद ही कॉलेज संचालन की अनुमति मिल पाएगी। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. तकी रजा ने बुधवार को सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विभागीय कमियों को दूर करने की नसीहत दी। इसके साथ ही सभी डॉक्टर और स्टॉफ की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई हैं।
विभागीय जानकारी के अनुसार एमसीआइ की टीम ने नए मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण शुरू कर दिया है। छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग का लोकार्पण हो चुका है, बस कॉलेज संचालन के लिए अनुमति की जरूरत है। इसकी तैयारियां लम्बे समय से की जा रही है। एमसीआइ टीम के आने की सुगबुगाहट मिलते ही मेडिकल कॉलेज डीन ने सभी डॉक्टरों की मीटिंग ली और उन्हें हाईअलर्ट रहने को कहा। डीन ने कहा कि एमसीआइ की टीम कभी भी निरीक्षण कर सकती है। उन्होंने अस्पताल और कॉलेज के सभी विभागों का निरीक्षण किया और कमियों को सुधारने की बात कही। डीन को भरोसा है कि इस बार के निरीक्षण में कॉलेज संचालन की अनुमति मिल जाएगी।