छिंदवाड़ा

Innovation: लौंग, इलायची, काली मिर्च व तेजपत्ता की खेती से पांच गुना होगी किसानों की आय

– एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कलेक्टर ने दी प्रेरणा

छिंदवाड़ाMay 25, 2024 / 04:29 pm

prabha shankar

जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला

District Level Training Workshop
अनुकूल जलवायु के दृष्टिगत जिले में लौंग, इलायची, काली मिर्च एवं तेजपत्ता की खेती का नवाचार किया जा रहा है। इसके लिए प्रारम्भिक तौर पर जिले के चार विकासखंडों अमरवाडा, हर्रई, तामिया एवं जुन्नारदेव में इस नवाचार को मूर्त रूप दिया जाएगा। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार यहां की जलवायु इन मसाला वर्गीय फसलों के उत्पादन के लिए अनुकूल है। किसानों को इन मसालों की खेती से अवगत कराने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। विकासखण्ड अमरवाडा, हर्रई, तामिया एवं जुन्नारदेव के 39 किसानों को मसाला वर्ग की लौंग, इलायची, काली मिर्च एवं तेजपत्ता फसल की खेती पर स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक भरत अर्जुन गुढाड़े ने प्रशिक्षण दिया।


कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि किसान कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के उचित मार्गदर्शन में स्मार्ट वर्क करेंगे। आवश्यकता के अनुसार खेती की पद्धति में बदलाव करेंगे। नवाचारों को अपनाएंगे तो अधिकतम लाभ उठा सकेंगे। ये मसाले आपकी आय के अतिरिक्त स्रोत होंगे, जो आपकी आय पांच गुना तक बढ़ा सकते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल ने भी उपस्थित किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने आश्वस्त किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगांव के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक धु्रव कुमार श्रीवास्तव व रूपेन्द्र झाडे, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित हुए। कार्यशाला में इन मसालों के पौधे भी प्रदर्शन के लिए रखे गए थे।

Hindi News / Chhindwara / Innovation: लौंग, इलायची, काली मिर्च व तेजपत्ता की खेती से पांच गुना होगी किसानों की आय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.