छिंदवाड़ा

मासूम जो बोल नहीं पाती है उसे मां-बाप से मिलाया

एक मासूम जो मानसिक रूप से दिव्यांग होने के साथ ही बोल नही पा रही है। भटकते हुए अंबाड़ाखर्दु के पास उसके खेत नीमढाना में पहुंच गयी है।

छिंदवाड़ाDec 07, 2018 / 05:46 pm

Sanjay Kumar Dandale

mixed with parents

पंाढुर्ना. डायल 100 की टीम ने घर से भटककर खेतों में घूम रही 4 साल की मासूम दिव्यांग को उसके माता तक पहुंचाया। टीम के आरक्षक ओमकार उईके और चालक किशोर खोडनकर ने बताया कि उन्हें दोपहर को किसान आनंद खोड़े ने सूचना दी कि एक मासूम जो मानसिक रूप से दिव्यांग होने के साथ ही बोल नही पा रही है। भटकते हुए अंबाड़ाखर्दु के पास उसके खेत नीमढाना में पहुंच गयी है। डायल 100 की टीम ने तत्काल पहुंचकर मासुम बच्ची को लेकर उसके माता पिता की खोजबीन शुरू की। राजोराकला के पास गांव वालो ने बच्ची का पता चिचघाट होना बताया। वहां जाने पर चिचघाट में बच्ची की बुआ मिल गयी जिसने बच्ची के माता- पिता का पता मगजगांव में कोल्हे के खेत का बताया। पुलिस ने बच्ची को वहां लेकर पहुंची तो बच्ची के माता पिता बच्ची की खोजबीन में घर से बाहर गये हुए थे। थोड़ी देर बाद वे जब लौटे तो बच्ची को सकुशल देखकर उनकी आंखो से आंसु छलक पड़े।

Hindi News / Chhindwara / मासूम जो बोल नहीं पाती है उसे मां-बाप से मिलाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.