छिंदवाड़ा

कंगना रानौत के बयान पर प्रभारी मंत्री की सफाई, बोले- ‘हमें उनकी भावनाओं को समझना चाहिए’

दिवाली मिलन समारोह में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे प्रभारी मंत्री कमल पटेल बोले- हमें कंगना रनौत के भावनाओं को समझना चाहिए।

छिंदवाड़ाNov 13, 2021 / 09:03 pm

Faiz

कंगना रानौत के बयान पर प्रभारी मंत्री की सफाई, बोले- ‘हमें उनकी भावनाओं को समझना चाहिए’

छिंदवाड़ा. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के हाल में दिए गए विवादित बयान से मचे सियासी घमासान में शनिवार को छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल भी कूद पड़े। उन्होंने बयान का समर्थन सीधे तौर पर तो नहीं किया, लेकिन भावनात्मक रूप से अभिनेत्री के बयान को समझने की बात कहकर उनका समर्थन किया है। दरअसल, शनिवार को छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल भाजपा द्वारा पूजा शिवी लॉन में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में शामिल होने आए थे।


समारोह के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान जब उनसे इस मामले पर सवाल किया गया तो फिसली जुबान को संभालते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान का समर्थन नहीं करता हूं, लेकिन फिल्म अभिनेत्री के भावनाओं को समझना चाहिए, क्योंकि आजादी मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है। आर्थिक, धार्मिक और सामाजिक।’

 

पढ़ें ये खास खबर- हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने पर गर्माई सियासत, दिग्विजय बोले- महिलाओं पर अत्याचार करो और नाम रखो कमलापति


अटल बिहारी के कार्यकाल को गोलमोल कर गए प्रभारी मंत्री

इसपर मीडिया की ओर से पूछा गया कि, क्या पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के समय आजादी नहीं थी? इस बात पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि, मैंने भी एक बार ये कहा था कि, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आर्थिक आजादी मिली है। मुझे भी पता है कि, देश को आजादी 1947 में मिली, लेकिन फिर से उसी बात को दोहराता हूं कि, आजादी कई प्रकार की होती है।


कंगना के इस बयान पर मचा बवाल

बता दें कि, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के एक बयान पर देश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर खासा चर्चा हो रही है। कंगना ने कहा था कि, 1947 वाली आजादी भीख में मिली थी और असली आजादी 2014 में मिली है।

 

पढ़ें ये खास खबर- EXCULSIVE : 1 अरब 64 करोड़ रुपए बिजली बिल बाकी, इनपर निकल रही सबसे ज्यादा राशि


कमलनाथ जहां जहां गए वहां कांग्रेस ने हार का सामना किया- प्रभारी मंत्री कमल पटेल

प्रभारी मंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, पूर्व मुख्यंत्री कमलनाथ जहां-जहां गए वहां-वहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। अब छिंदवाड़ा में भी उनका डब्बा गोल हो जाएगा और भाजपा छिंदवाड़ा के सातों विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी। प्रभारी मंत्री ने बताया कि, 15 नवंबर को भोपाल में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में छिंदवाड़ा से पांच हजार लोगों के पहुंचने का लक्ष्य बनाया गया है। प्रभारी मंत्री ने अन्य बिन्दुओं पर भी मीडिया से चर्चा की।

 

प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बिजली गुल

News

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल को अव्यवस्था का भी शिकार होना पड़ा। दरअसल, शाम को प्रभारी मंत्री पूजा शिवी लॉन के द्वितीय फ्लोर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान बिजली गुल हो गई। मंत्री अंधेरे में ही मीडिया से चर्चा करते रहे। लगभग दस मिनट बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी।

 

चालान काटने का कारण पूछना युवक को पड़ा भारी, पुलिसकर्मी ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो

Hindi News / Chhindwara / कंगना रानौत के बयान पर प्रभारी मंत्री की सफाई, बोले- ‘हमें उनकी भावनाओं को समझना चाहिए’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.