छिंदवाड़ा

शासकीय शराब दुकान में बिक रही थी अवैध शराब, आबकारी अमले ने जांच में पकड़ा

एक लाख रुपए की शराब शहर की दो दुकानों से जब्त, कुसमेली व चंदनगांव शराब दुकान का मामला

छिंदवाड़ाOct 05, 2024 / 01:44 pm

Jitendra Singh Rajput

chhindwara

छिंदवाड़ा. अवैध शराब दुकान का कारोबार जिले में जमकर फलफूल रहा है, शासकीय शराब दुकान के ठेकेदारों में आबकारी विभाग की कार्रवाई का कोई भय नहीं है, शासकीय शराब दुकान से ही अवैध शराब बेची जा रही है। इसका खुलासा खुद आबकारी विभाग की जांच में हुआ है, आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शहर मेे चंदनगांव तथा कुसमेली शराब दुकान की जांच की तो दुकान में तकरीबन एक लाख रुपए की अवैध शराब मिली है। शराब दुकान में शुक्रवार की रात को आबकारी टीम अचानक पहुंची तथा वहां पर रखे स्टॉक की जांच शुरु कर दी। इस दौरान शराब दुकान में शराब के लिए जो परमिट जारी किया जाता है उसमें शराब का बैच नंबर होता है लेकिन दुकानों में जो शराब मिली उसका बैच नंबर परमिट में नहंीं था। इससे यह तो साफ हुआ कि दुकान से ही अवैध शराब बेची जा रही थी। आबकारी अमले ने चंदनगांव दुकान से छह पेटी तथा कुसमेली शराब दुकान से दो पेटी शराब जब्त की है।

  • ठेकेदारों की कई दुकानें वह इधर-उधर से बेच रहे

  • आबकारी विभाग से ठेका लेने वाले ठेकेदार कुछ फायदे व कुछ घाटे की दुकानें लेते है ऐसे में वह इधर उधर शराब पहुंचाते है। विभाग को ठेकेदारों ने ही शिकायत की थी कुछ दुकानों के ठेकेदार यह अवैध कार्य कर रहे है, जिसके बाद विभाग जागा तथा दो दुकानों में जांच करने अचानक अमला पहुंचा। आबकारी ने इन दोनों दुकान के ठेकेदार पर कार्रवाई शुरु कर दी है तथा यह जांचा जा रहा है कि यह शराब कहां से लाई गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / शासकीय शराब दुकान में बिक रही थी अवैध शराब, आबकारी अमले ने जांच में पकड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.