छिंदवाड़ा. अवैध शराब दुकान का कारोबार जिले में जमकर फलफूल रहा है, शासकीय शराब दुकान के ठेकेदारों में आबकारी विभाग की कार्रवाई का कोई भय नहीं है, शासकीय शराब दुकान से ही अवैध शराब बेची जा रही है। इसका खुलासा खुद आबकारी विभाग की जांच में हुआ है, आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शहर मेे चंदनगांव तथा कुसमेली शराब दुकान की जांच की तो दुकान में तकरीबन एक लाख रुपए की अवैध शराब मिली है। शराब दुकान में शुक्रवार की रात को आबकारी टीम अचानक पहुंची तथा वहां पर रखे स्टॉक की जांच शुरु कर दी। इस दौरान शराब दुकान में शराब के लिए जो परमिट जारी किया जाता है उसमें शराब का बैच नंबर होता है लेकिन दुकानों में जो शराब मिली उसका बैच नंबर परमिट में नहंीं था। इससे यह तो साफ हुआ कि दुकान से ही अवैध शराब बेची जा रही थी। आबकारी अमले ने चंदनगांव दुकान से छह पेटी तथा कुसमेली शराब दुकान से दो पेटी शराब जब्त की है।
Hindi News / Chhindwara / शासकीय शराब दुकान में बिक रही थी अवैध शराब, आबकारी अमले ने जांच में पकड़ा