scriptपति-पत्नी ने मिलकर की थी युवक की हत्या | Patrika News
छिंदवाड़ा

पति-पत्नी ने मिलकर की थी युवक की हत्या

कुंडीपुरा पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, छेड़छाड़ करना बना हत्या का कारण

छिंदवाड़ाAug 19, 2024 / 11:39 am

Jitendra Singh Rajput

chhindwara police

chhindwara police

छिंदवाड़ा. 10 अगस्त को विशाल (32) पिता महेश यादव निवासी जुन्नारदेव को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक के पेट में धारदार हथियार के कई निशान थे जिसकी उपचार के दौरान 12 अगस्त को मौत हो गई। पुलिस ने इस हत्या का खुलासा किया है, पति-पत्नी ने मिलकर युवक को चाकू मारकर घायल किया था। युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की थी जिसके बाद दोनों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में जांच की तो पुष्पराज उर्फ जितेंद्र (22) पिता मुकेश गोदरे तथा उसकी पत्नी अंजली यादव निवासी छापाखाना मेहतरी मोहल्ला को संदिग्ध पाया।
बारीकी से पूछताछ में दोनों ने बताया कि 10 अगस्त की रात्रि दोनों चार फाटक ब्रिज के नीचे बैठे थे, रात्रि में एक बजे के करीब एक व्यक्ति बाइक से आया तथा दोनों को छापाखाना तक छोडऩे की बोलने लगा। दोनों को बाइक पर बैठाकर शारदा चौक सोनपुर मार्ग पहुंचा तथा वहां पर पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। मना करने पर वह गालीगलौच करने लगा, जिसके बाद दोनों ने गुस्से में चाकू से हमला कर वहां से भाग गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल पहुंचा दिया है। इस हत्या के खुलासे में थाना प्रभारी कुण्डीपुरा मनोज बघेल, कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी, एसआई धर्मेन्द्र कुशराम, आशीष बरकडे, एएसआई मनोज ऱघुवंशी, ब्रजेश ऱघुवंशी, प्रधान आरक्षक संतोष बघेल, हरीश वर्मा, आरक्षक जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, अखिलेश, विकाश बैस, रविन्द्र ठाकुर, आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह सायबर सेल, मंयक सलामे, अमित शर्मा सीसीटीही कंट्रोल रूम की सराहनीय भूमिका रही है।

Hindi News / Chhindwara / पति-पत्नी ने मिलकर की थी युवक की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो