शादी के कुछ माह के दाम्पत्य जीवन के बाद नव दम्पती में पारिवारिक विवाद को लेकर टकराव की नौबत आ गई। इसे परिवार परामर्श केंद्र में समझाइश से सुलझाया गया। पति ने बताया उनका विवाह मई 2021 को हुआ था। पत्नी विवाह के बाद से माता -पिता से अलग रहने की जिद करने लगी। ससुराल पक्ष के लोग भी पत्नी का पक्ष लेकर सास-ससुर की दखलंदाजी नहीं करने पर बहस करने लगे। पत्नी अपने पति के साथ अलग रहना चाहती है लेकिन पति सहमत नहीं हैं। पत्नी ने आरोप लगाया कि वह गर्भावती है पति गर्भपात कराने के लिए जबरन दवाई देता है।
छिंदवाड़ा•Jan 23, 2022 / 08:04 pm•
Rahul sharma
husband agreed upon explaining
Hindi News / Chhindwara / समझाने पर मान गया पति