जबकि उनके परिवार की सावित्री (40) पति हेमंत नामदेव, अमित (45) पिता पारसनाथ नामदेव, राजकमल (42) पिता दामोदर नामदेव तथा दिनेश मसराम घायल हुए है। हादसे के बाद सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया था जिसमें से ललित व लता को डॉक्टरों ने मृत घोषत कर दिया है जबकि चार घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार हादसे का कारण ड्राइवर को नींद का झोका आना बताया जा रहा है।