चौक-चौराहों पर बगैर हेलमेट नजर आ रहे बाइक सवार, यातायात पुलिस जल्द शुरू करेगी अभियान
•Dec 23, 2022 / 12:35 pm•
prabha shankar
छिंदवाड़ा। हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर जिला प्रशासन ने अभियान छेड़ रखा है। सबसे पहले परिवहन व यातायात पुलिस ने शासकीय कर्मचारियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है। शासकीय कर्मचारियों पर चालानी कार्रवाई के साथ ही उनसे सहमति पत्र मांगा जा रहा है।
इस प्रयास के बाद भी शहर के लोगों में जागरूकता नजर नहीं आ रही है। शहर के प्रमुख अंबेडकर चौक, यातायात चौक, जेल तिराहा पर रेड सिग्नल होने पर लोग बगैर हेलमेट नजर आ रहे हैं।
15-20 बाइक सवारों के बीच महज एक ही हेलमेट पहने नजर आ रहा है। शासकीय कर्मचारियों के बाद अब आम लोगों को बगैर हेलमेट कार्रवाई के लिए तैयार होना पड़ेगा।
यातायात चौक समय 5:05 बजे, उपस्थित बाइक सवार: 15, हेलमेट पहने: 01
जेल तिराहा समय 3: 00 बजे, उपस्थित बाइक सवार: 21, हेलमेट पहने: शून्य
Hindi News / Photo Gallery / Chhindwara / Helmet Campaign: तस्वीरों में देखिए लापरवाही की हद