scriptHelmet Campaign: तस्वीरों में देखिए लापरवाही की हद | Patrika News
छिंदवाड़ा

Helmet Campaign: तस्वीरों में देखिए लापरवाही की हद

चौक-चौराहों पर बगैर हेलमेट नजर आ रहे बाइक सवार, यातायात पुलिस जल्द शुरू करेगी अभियान

छिंदवाड़ाDec 23, 2022 / 12:35 pm

prabha shankar

Helmet Campaign negligence
1/5

छिंदवाड़ा। हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर जिला प्रशासन ने अभियान छेड़ रखा है। सबसे पहले परिवहन व यातायात पुलिस ने शासकीय कर्मचारियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है। शासकीय कर्मचारियों पर चालानी कार्रवाई के साथ ही उनसे सहमति पत्र मांगा जा रहा है।

Helmet Campaign negligence
2/5

इस प्रयास के बाद भी शहर के लोगों में जागरूकता नजर नहीं आ रही है। शहर के प्रमुख अंबेडकर चौक, यातायात चौक, जेल तिराहा पर रेड सिग्नल होने पर लोग बगैर हेलमेट नजर आ रहे हैं।

Helmet Campaign negligence
3/5

15-20 बाइक सवारों के बीच महज एक ही हेलमेट पहने नजर आ रहा है। शासकीय कर्मचारियों के बाद अब आम लोगों को बगैर हेलमेट कार्रवाई के लिए तैयार होना पड़ेगा।

4/5

यातायात चौक समय 5:05 बजे, उपस्थित बाइक सवार: 15, हेलमेट पहने: 01

Helmet Campaign negligence
5/5

जेल तिराहा समय 3: 00 बजे, उपस्थित बाइक सवार: 21, हेलमेट पहने: शून्य

Hindi News / Photo Gallery / Chhindwara / Helmet Campaign: तस्वीरों में देखिए लापरवाही की हद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.