छिंदवाड़ा

ठेकेदार से ले रहे थे 12500 रुपए रिश्वत, लोकायुक्त ने सचिव को रंगेहाथ पकड़ा

परासिया अंतर्गत रावनवाड़ा ग्राम पंचायत का मामला, सरपंच व सचिव पर प्रकरण दर्ज

छिंदवाड़ाDec 31, 2024 / 02:02 pm

Jitendra Singh Rajput

police

छिंदवाड़ा. जिले में रिश्वतखोरी के मामले लगातार सामने आ रहे है 2024 के खत्म होने में दो दिन शेष है और लोकायुक्त ने इस वर्ष की अपनी नौंवी कार्रवाई की है। परासिया अंतर्गत आने वाली रावनवाड़ा ग्राम पंचायत के सचिव राजकुमार सोनी को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने ठेकेदार से 12500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। ठेकेदार नियाज अहमद (32) पिता मुमताज अहमद निवासी ग्राम रावनवाड़ा परासिया से यह रिश्वत पंचायत में किए गए कार्य का बिल पास करने के ऐवज में मांगी थी। लोकायुत ने सचिव के साथ सरपंच अरुण कुमार नवेत पर भी प्रकरण दर्ज किया है।

लोकायुक्त जबलपुर निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान ने बताया कि नियाज अहमद खान ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की थी कि उसने ग्राम पंचायत रावनवाड़ा में छह पुलिया का निर्माण किया तथा पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया था जिसकी कुल लागत 90 हजार रुपए थी। उस राशि का बिल पास करने के एवज में ग्राम पंचायत सरपंच अरुण कुमार नवेत तथा सचिव राजकुमार सोनी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इस मामले की शिकायत की गई तथा सरपंच व सचिव से 12500 रुपए में बात तय हुई थी। कार्रवाई के लिए लोकायुक्त की टीम रावनवाड़ा पहुंची तथा जब ठेकेदार को सचिव राजकुमार सोनी ने ग्राम पंचायत भवन के पास के मार्ग पर पैसे के लिए बुलाया तथा रिश्वत की राशि ली, इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने सचिव को रंगेहाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा सात के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में लोकायुक्त निरीक्षक कमल सिंह उइके, भूपेंद्र कुमार दिवान एवं टीम की मुख्य भूमिका रही है।

Hindi News / Chhindwara / ठेकेदार से ले रहे थे 12500 रुपए रिश्वत, लोकायुक्त ने सचिव को रंगेहाथ पकड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.