छिंदवाड़ा

खुशखबरी: देवउठनी एकादशी पर विशेष अवकाश घोषित

धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय

छिंदवाड़ाNov 08, 2024 / 07:37 pm

mantosh singh

छिंदवाड़ा जिले के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय सामने आया है। छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना के अनुसार 1 नवंबर 2024 को घोषित स्थानीय अवकाश में बड़ा बदलाव किया गया है। अब यह अवकाश 1 नवंबर की बजाय 12 नवंबर 2024 मंगलवार को देवउठनी एकादशी एवं तुलसी विवाह के पावन पर्व पर दिया जाएगा। यह निर्णय विशेष रूप से धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे जिले के नागरिक अपने परिवारों के साथ इस त्योहार को हर्षोल्लास से मना सकें।
इस आदेश से जिले के सभी सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, जबकि कोषालय और उप कोषालय पर यह अवकाश लागू नहीं होगा। कलेक्टर द्वारा यह निर्णय धार्मिक पर्वों में नागरिकों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह का आयोजन करने का विशेष महत्व है और इस अवकाश से लोग अपने परिजनों और समाज के साथ धार्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले सकेंगे।
जिले के कई प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर इस दिन विशेष पूजा-अर्चना, कीर्तन, और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अवकाश के जरिए, छिंदवाड़ा में लोगों को अपनी धार्मिक आस्था का सम्मान करने का अवसर मिलेगा और वे इस परंपरागत पर्व का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।

Hindi News / Chhindwara / खुशखबरी: देवउठनी एकादशी पर विशेष अवकाश घोषित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.