एसडीओपी ने गाया गीत, जनता ने बजाई तालियां
सांस्कृतिक कार्यक्रम में उस वक्त माहौल रोमांचक हो गया। जब चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी ने मंच पर पहुंचकर गीत गाया। मधुर आवाज में गीत प्रस्तुत कर रहे तिवारी का उत्साह जनता और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बढ़ाया।
विद्यार्थियों के नृत्य ने बांधा समां
जल महोत्सव में प्रतिदिन शाम चौरई, अमरवाड़ा सहित आस-पास के स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एक से बढकऱ एक नृत्य और गायन की प्रस्तुतियां देते हुए विद्यार्थियों ने उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, सीईओ अग्रिम कुमार, चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी, एसडीएम प्रभात मिश्रा, सीईओ तरुण राहंगडाले ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।