छिंदवाड़ा

Good news: पर्यटकों को बड़ी सौगात, अब हर दिन लीजिए जेटस्की और बनाना बोट का आनंद

– माचागोरा जल महोत्सव में पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी

छिंदवाड़ाDec 27, 2024 / 11:35 am

prabha shankar

Machagora Water Festival

जिला प्रशासन व टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त प्रयास से शुरू हुए जल महोत्सव में पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। जल महोत्सव में हजारों पर्यटकों ने शामिल होकर वॉटर व एयर एक्टिविटी का लुफ्त उठाया।
जल महोत्सव के बीच छिंदवाड़ा और आस-पास के जिलों के लिए अच्छी खबर यह है कि जल महोत्सव निरंतर चलता रहेगा व माचागोरा बोट क्लब पर जेटस्की, बनाना बोट सहित अन्य गतिविधियां साल भर जारी रहेंगी। साथ ही नए वर्ष के अवसर पर यहां टेंट सिटी भी लगी हुई है, जिसमें नाइट स्टे किया जा सकता है। पर्यटकों के लिए यहां मनोरंजन और देशी भोजन का विशेष इंतजाम हमेशा रहेंगे। जिले के हजारों पर्यटकों ने माचागोरा जल क्षेत्र में पहुंच कर न सिर्फ वॉटर एक्टिविटी में भाग लिया, बल्कि यहां बिक रहे पकवानों का स्वाद लिया और बच्चों ने खिलौने खरीदे।
पहली बार आयोजित हुए जल महोत्सव को छिंदवाड़ा सहित आस-पास के जिलों से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि जल महोत्सव की अवधि बढ़ा दी गई है, पर्यटक यहां मेले का आनंद जनवरी माह के प्रथम पखवाड़े तक उठा सकते हैं, इसके साथ सभी पर्यटकों को जानकारी दी गई कि माचागोरा बोट क्लब पूरी तरह स्थाई है और टूरिज्म बोर्ड ने यहां बोटिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों की अनुमति दी है। माचागोरा बोट क्लब में बनाना बोट, पैडल वोट, मोटर बोट, जेटस्की जैसी सारी एक्टिविटी वर्ष भर जारी रहेगी।

एसडीओपी ने गाया गीत, जनता ने बजाई तालियां

सांस्कृतिक कार्यक्रम में उस वक्त माहौल रोमांचक हो गया। जब चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी ने मंच पर पहुंचकर गीत गाया। मधुर आवाज में गीत प्रस्तुत कर रहे तिवारी का उत्साह जनता और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बढ़ाया।

विद्यार्थियों के नृत्य ने बांधा समां

जल महोत्सव में प्रतिदिन शाम चौरई, अमरवाड़ा सहित आस-पास के स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एक से बढकऱ एक नृत्य और गायन की प्रस्तुतियां देते हुए विद्यार्थियों ने उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, सीईओ अग्रिम कुमार, चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी, एसडीएम प्रभात मिश्रा, सीईओ तरुण राहंगडाले ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।

Hindi News / Chhindwara / Good news: पर्यटकों को बड़ी सौगात, अब हर दिन लीजिए जेटस्की और बनाना बोट का आनंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.