जिला ताइक्वाडो संघ छिंदवाड़ा के अध्यक्ष कोच कमलेश पवार ने बताया कि कोच सोनाली साहू ने जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी में बालिकाओं को ताइक्वांडों आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी। कई दिनों तक प्रशिक्षण के बाद गुरुवार को बेल्ट ग्रेडिंग व बेल्ट सेरोमनी की गई और सर्टिफिकेट दिया गया।